scorecardresearch

Reliance launched Campa-Cola: तीन मजेदार फ्लेवर में कैंपा-कोला लॉन्च, कितनी है कीमत और बॉटल साइज

Reliance launched Campa-Cola : स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज जैसे फ्लेवर शामिल होंगे.

Reliance launched Campa-Cola : स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज जैसे फ्लेवर शामिल होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Campa-Portfolio

रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (reliance industry group) की एफएमसीजी इकाई ने आज कैंपा कोला (Campa-Cola) को दो और टेस्ट के साथ फिर से लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.

Mukesh Ambani’s Reliance Industries Relaunches Iconic Campa in 3 Flavours : रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (reliance industry group) की एफएमसीजी इकाई ने आज कैंपा कोला (Campa-Cola) को दो और टेस्ट के साथ फिर से लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. लगभग 23 साल बाद इस शीतल पेय ब्रांड ने भारत में बिक्री बंद कर दी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल की शुरुआत में 2022 में 22 करोड़ रुपये में कैंपा कारोबार का अधिग्रहण किया था.

तीन फ्लेवर में लॉन्च

कैंपा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी शाखा और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) द्वारा लॉन्च किया जा रहा है. शुरुआती लॉन्च में स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज जैसे फ्लेवर शामिल होंगे. यह लॉन्च रिलायंस की समृद्ध विरासत के साथ घरेलू ब्रांडों को बढ़ावा देने की रणनीति के अनुरूप है.

Advertisment

मेटा का फेसबूक मैसेंजर को लेकर नया अपडेट लाने का प्लान, 10 साल बाद होगा इस फीचर में बदलाव

कंपनी का क्या है कहना?

आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा कि कैम्पा को उसके नए अवतार में पेश करके, हम उम्मीद करते हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी के उपभोक्ताओं को इस प्रतिष्ठित ब्रांड को अपनाने और बेवरेज सेगमेंट में एक नया उत्साह पैदा करने के लिए प्रेरित करेंगे. कंपनी ने कहा कि कैम्पा के पैक का आकार 200 मिलीलीटर, 500 मिलीलीटर और 600 मिलीलीटर ऑन-द-गो शेयरिंग पैक और 1,000 मिलीलीटर और 2,000 मिलीलीटर घरेलू पैक होंगे. हालांकि इसके कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कैम्पा कोला का उत्थान और पतन

सरकार के साथ रेगुलेटरी मुद्दों के कारण, कोका कोला को आपातकाल के आसपास देश से बाहर किए जाने के बाद कैंपा कोला भारतीय बाजार में उभरा. इसके बाद के वर्षों में और शेष 70 और 80 के दशक में कैंपा कोला देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई. हालांकि 1989 में पेप्सी और बाद में 1991 में कोका कोला ने भारत में वापसी की, और कैंपा ने अपनी जमीन खोनी शुरू कर दी थी. 2000-2001 में, दिल्ली में कैंपा कोला के बॉटलिंग प्लांट और कार्यालय बंद कर दिए गए और बाद में 2022 में इसे रिलायंस द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. रिलायंस द्वारा कैंपा कोला का अधिग्रहण एफएमसीजी क्षेत्र पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप है. समूह ने अगस्त 2022 में अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक में घोषणा की थी कि कंपनी एफएमसीजी क्षेत्र में कदम रखेगी.

Reliance Industries Mukesh Ambani