/financial-express-hindi/media/post_banners/FFlXNsCZ3IdBP2bHvE04.webp)
रुये कार्ड से दो हजार रुपये तक के UPI लेनदेन पर आप को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के रुपे क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट्स करने वालों को बड़ी राहत देते हुए दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर किसी भी प्रकार का फीस नहीं लेने का एलान किया है. यानी दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर आप को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. NPCI की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि आरबीआई के निर्देशों के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card) के जरिए 2,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी.
गैरकानूनी लोन ऐप से रहें अलर्ट, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स
देश के बैंकिंग सिस्टम में पिछले कुछ सालों से RuPay कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. देश के सभी प्रमुख बैंक द्वारा RuPay क्रेडिट व डेबिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं. इन कार्ड का इस्तेमाल कॉमर्शियल और रिटेल सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर हो रहा है. जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ‘ऐप्स पर क्रेडिट कार्ड ऑन बोर्डिंग के दौरान डिवाइस बाइंडिंग और यूपीआई पिन सेटिंग प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए कस्टमर्स की सहमति के रूप में शामिल किया जाएगा और माना जाएगा.’
एनपीसीआई ने सर्कुलर में कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन सक्षम करने के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया को क्रेडिट कार्ड पर भी लागू किया जाएगा. इस कैटेगरी के लिए जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेनदेन राशि तक लागू होगा. एमडीआर एक व्यापारी द्वारा किसी बैंक को अपने ग्राहकों से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए भुगतान की जाने वाली लागत है, जब भी उनके स्टोर में भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग किया जाता है. व्यापारी छूट दर लेनदेन राशि के प्रतिशत में व्यक्त की जाती है.
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 से ज्यादा की मौत, पीएम ने जताया शोक
इसमें कहा गया है कि "यह फैसला नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से लागू है और सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और इस नोटिफिकेशन में दी गई बातों को ध्यान रखें. इससे पहले RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने पहले कहा था, "क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प प्रदान करना है. मौजूदा वक्त में यूपीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ है."