/financial-express-hindi/media/post_banners/jhmuTuEc3AFqR7N2Pl5K.jpg)
ईज माई ट्रिप स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के तहत ग्राहकों को इंस्टेंट डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं.
EaseMyTrip Standard Chartered Credit Card: स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने आज, मंगलवार को भारत में दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईज माई ट्रिप (EaseMyTrip) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. ईज माई ट्रिप स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड (EaseMyTrip Standard Chartered Credit Card) के तहत ग्राहकों को इंस्टेंट डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वॉइंट के साथ एक्सक्लूसिव ट्रैवल बेनेफिट मिलते हैं. इन खूबियों के चलते यह ट्रैवल क्रेडिट कार्ड बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड का किस तरह से फायदा उठा सकते हैं.
मिलेंगे कई तरह के फायदे
इस क्रेडिट कार्ड से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल होटल बुकिंग पर ग्राहकों को 20 फीसदी तत्काल छूट मिलती है. वहीं EaseMyTrip वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग पर फ्लैट 10 फीसदी तत्काल छूट मिलेगी. कार्डधारकों को फ्लाइट, स्टैंडअलोन एयरलाइंस और होटल वेबसाइट या ऐप पर होटल बुकिंग करने पर एक्सीलरेटेड यानी त्वरित रिवॉर्ड प्वॉइंट भी मिलेगा. EaseMyTrip सहित कई ब्रॉन्ड में अर्जित किए गए रिवार्ड प्वॉइंट्स को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के रिवॉर्ड कैटलॉग पर इस्तेमाल कर फायदा उठाया जा सकता है.
पूरे साल फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट
इस क्रेडिट कार्ड का एक बड़ा फायदा यह है कि ग्राहकों को EaseMyTrip वेबसाइट/मोबाइल एप्लिकेशन पर पूरे साल फ्लाइट और होटल बुकिंग पर इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही, कार्डधारकों को प्रति कैलेंडर तिमाही में एक डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और हर साल 2 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मिलेंगे. इसके अलावा कार्डधारक EaseMyTrip वेबसाइट/मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रमोशनल ऑफर्स और छूट का भी लाभ ले सकते हैं.
कंपनी का बयान
इस टाई-अप पर EaseMyTrip के को-फाउंडर, रिकांत पिट्टी ने कहा कि ईज माय ट्रिप में हमारा जोर एक ऐसा ट्रैवल इकोसिस्टम बनाने पर है, जहां ग्राहकों को हमेशा लाभ मिल सके. जब हम ऐसा कुछ करते हैं तो हमारा ध्यान उनके साथ पार्टनरशिप की खोज पर रहता है जो हमारे ग्राहकों की रुचि रखते हैं. वहीं ग्राहकों को मल्टी प्रमोशनल ऑफर की ओर आकर्षित कर सकते हैं. हमें को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ पार्टनरशिप करके खुशी हो रही है. हमें विश्वास है कि यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों का पसंदीदा कार्ड साबित होगा.
ईज माई ट्रिप स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे
- घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय होटल बुकिंग पर 20 फीसदी तत्काल छूट- यह छूट EaseMyTrip के साथ बिना किसी न्यूनतम बुकिंग राशि के 5000 रुपये और INR 10,000 रुपये तक हो सकती है.
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी तत्काल छूट- यह छूट EaseMyTrip के साथ बिना किसी न्यूनतम बुकिंग राशि के 1000 रुपये तक और 5000 रुपये तक हो सकती है.
- 500 रुपये के न्यूनतम बुकिंग राशि के साथ EaseMyTrip पर घरेलू बस बुकिंग पर फ्लैट 125 रुपये की छूट.
- EaseMyTrip के बाहर चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी (स्टैंडअलोन होटल और एयरलाइन वेबसाइट/ऐप और आउटलेट) पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 10 रिवॉर्ड प्वॉइंट.
- देश में अन्य मर्चेंट कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट, जहां वीजा कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
- प्रति कैलेंडर तिमाही में 1 कॉम्लिमेंटरी डोमेस्टिक लाउंज का एक्सेस और प्रति साल 2 कॉम्लिमेंटरी इंटरनेशनल लाउंज का एक्सेस.