/financial-express-hindi/media/post_banners/5oWnNAa3JSEjFbTXzoJM.jpg)
टेलिकॉम कंपनियों ने फेस्टिव सीजन में यूजर्स के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं
Best Recharge Offers: देश में हाल ही में बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस की शुरूआत की है. फिलहाल यह सर्विस देश के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है. ऐसे में अन्य शहरों के यूजर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है. टेलिकॉम कंपनियों ने इन यूजर्स को दिवाली गिफ्ट देते हुए स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं. आज हम आपको रिलायंस जियो (Jio), भारती एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) के स्पेशल प्लान के बारे में बताने वाले हैं.
रिलायंस जियो (Reliance Jio)
रिलायंस Jio अपने ग्राहकों को 299 रुपये में 28 दिनों की वैलेडिटी वाला प्लान दे रही है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉक टाइम, 56 GB इंटरनेट डेटा और हर रोज के 100 SMS मिल रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 365 दिनों की वैलेडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही 912.5 GB का इंटरनेट डेटा और रोज 100 SMS मिल रहे हैं. कंपनी का सबसे छोटा रिचार्ज 75 रुपये का है, जिसमें आपको 23 दिनों की वैलेडिटी, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोज के सौ SMS और 2.5 GB इंटरनेट डेटा मिल रहा है. यह प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
इन 2 सरकारी बैंक शेयरों ने भरी उड़ान, लगाएं पैसे, मिल सकता है 38% तक रिटर्न
भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
भारती एयरटेल का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान 99 रुपये का है, इसमें यूजर को 99 रुपये का टॉक टाइम, 200 एमबी तक का इंटरनेट डेटा, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैलेडिटी मिल रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में 1,799 रुपये का 365 दिन की वैलेडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है, इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड टॉक टाइम के साथ ही 3600 एसएमएस और 24GB का इंटरनेट डेटा मिल रहा है.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
VI कंपनी अपने ग्राहकों को 99 रुपये का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान दे रही है. जिसमें ग्राहकों को 99 रुपये का टॉक टाइम, 200एमबी का इंटरनेट डेटा और 28 दिन की वैलेडिटी मिल रही है. वोडाफोन आइडिया के 28 की वैलेडिटी के अनलिमिटेड टॉक टाइम और 1.5GB डेली के प्लान के लिए यूजर को 299 रुपये का भुगतान करना होगा.
दिवाली पर गिफ्ट मिलना खुशी की बात है, लेकिन कहीं उस पर टैक्स तो नहीं भरना पड़ेगा?
बीएसएनएल (BSNL)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को 22 रुपये का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान दे रही है. इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलेडिटी के साथ 22 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है. बीएसएनएल के एक साल की वैलेडिटी वाले प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 2GB का डेटा सिर्फ 797 रुपये में दिया जा रहा है.