scorecardresearch

टमाटर 200 रु तो अदरक 300 रु प्रति किलो, करेला और लौकी भी 60 के पार; भारी बारिश से आसमान पर सब्जियों के दाम

Vegetables Price Rose: जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं.

Vegetables Price Rose: जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vegetables Priced

Heavy Rains: भारी बारिश के चलते टमाटर ही नहीं ज्यादातर सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. (Reuters)

Vegetables Rates Today: देश के अलग अलग इलाकों में लगातार बारिश होने से सब्जियों की सप्लाई ठप सी पड़ गई है. सप्लाई में डिस्टर्बेंस के चलते सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आ रहा है. दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. पिछले दिनों सरकार ने कहा था कि 2 हफ्ते में कीमतें कंट्रोल हो जाएंगी. लेकिन इसके आसार कम नजर आ रहे हैं.

हर सब्जी महंगी, ज्यादातर 60 रुपये के पार

जमीन के नीचे उगाई जाने वाली प्याज और अदरक जैसी सब्जियां भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. इससे कई फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. फ्रेंच बीन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी और अदरक जैसी अन्य सब्जियों के अलावा प्याज और आलू की खुदरा कीमतों भी बढ़ गई हैं. अधिकांश सब्जियों के खुदरा दाम 60 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं. उदाहरण के लिए, भिंडी की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि करेला, लौकी और खीरे की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है, फूलगोभी 180 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेची जाती है. पिछले एक पखवाड़े में अदरक के भाव 240 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.

Advertisment

RRR यानी रोटी, राइस, रेट: महंगे टमाटर के बाद भी वेज और नॉनवेज थाली के घटे दाम, 3 महीनों में कितनी रही औसत कीमत

टमाटर का कहां क्या है भाव

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत सोमवार को 104.38 प्रति किलोग्राम थी. इसकी अधिकतम कीमत राजस्थान के सवाई माधोपुर में 200 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि न्यूनतम कीमत चूरू में 31 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इन आंकड़ों से पता चलता है कि महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमत कोलकाता में सर्वाधिक 149 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसके बाद मुंबई में 135 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 123 रुपये प्रति किलोग्राम और दिल्ली में 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिका.। टमाटर और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें उनकी गुणवत्ता और उनके विक्रय स्थान पर निर्भर करती हैं।

कीमतों के जल्द थमने के आसार कम

दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी के सदस्य और आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने न्यूज एजेंसी से कहा कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण दिल्ली में टमाटर की आपूर्ति और बाधित हुई है. अगर भारी बारिश जारी रही तो कीमतों में जल्दी कमी आने की संभावना नहीं है. आजादपुर मंडी में सोमवार को टमाटर का थोक भाव 100-160 रुपये प्रति किलो था. कौशिक ने कहा कि मौजूदा मांग हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर साल मानसून के मौसम में ज्यादातर सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं क्योंकि जलभराव के कारण कुछ फसलें खराब हो जाती हैं.

Indian Agriculture Food Inflation