/financial-express-hindi/media/media_files/1x6AapxvF9x27rEp3ouv.jpg)
Growth Recovery : फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए एडीबी ने भारत के लिए ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. (Pixabay)
India GDP Growth Forecast : एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ा दिया है. ADB ने देश की जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पहले 6.7 फीसदी रहने का अनुमान था. एडीबी के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर द्वारा निवेश और कंज्यूमर डिमांड से मजबूत ग्रोथ का रास्ता खुलेगा. हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का ग्रोथ अनुमान फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के अनुमानित 7.6 फीसदी से कम है.
एडीबी ने पिछले साल दिसंबर में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ के अप्रैल एडिशन में कहा गया कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में मजबूत गति के साथ अर्थव्यवस्था में जोरदार बढ़ोतरी (ADB Report on Indian Economy) हुई. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. ग्रोथ मुख्य रूप से मजबूत निवेश और कंज्यूमर डिमांड में सुधार से प्रेरित होगी. ग्लोबल रुझानों के अनुरूप महंगाई में गिरावट का रुख जारी रहेगा.
नरमी के बावजूद ग्रोथ मजबूत
एडीबी के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में नरमी के बावजूद ग्रोथ मजबूत रहेगी. फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए एडीबी ने भारत के लिए ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते कहा था कि मानसून के सामान्य रहने पर महंगाई के दबाव में कमी और मैन्युफैक्चरिंग व सर्विसेज सेक्टर में लगातार गति से मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान है.
मॉनेटरी पॉलिसी से भी सपोर्ट की उम्मीद
रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई का दबाव कम होने पर मॉनेटरी पॉलिसी के ग्रोथ में सहायक बने रहने की उम्मीद है, जबकि फिस्कल पॉलिसी का लक्ष्य कंसोलिडेशन है. लेकिन कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए सपोर्ट बरकरार है. कुल मिलाकर, फाइनेंशियल ईयर 2024 में ग्रोथ रेट धीमी होकर 7 फीसदी होने का अनुमान है. लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2025 में यह सुधरकर 7.2 फीसदी हो जाएगी.
आरबीआई के अनुमानों के अनुरूप
एडीबी ने कहा कि मिड टर्म में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, भारत को ग्लोबल वैल्यू चेन में अधिक एकीकरण की आवश्यकता है. फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए एडीबी का ग्रोथ पूर्वानुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगाए गए अनुमानों के अनुरूप है. आरबीआई ने पिछले हफ्ते कहा था कि सामान्य मानसून की उम्मीद, महंगाई के दबाव में कमी और मैन्युफैक्चरिंग व सर्विसेज सेक्टर में लगातार मोमेंटम के कारण मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में सकल घरेलू उत्पाद की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान है.