/financial-express-hindi/media/post_banners/5LofWEgUuFJSvqUPz0nA.jpg)
जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती हुई है.
LPG Prices : जेट फ्यूल (ATF) के मूल्य में शनिवार को 4.5 फीसदी तक की गिरावट आयी है. होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी है. सरकारी फ्यूल रिटेल विक्रेताओं द्वारा मूल्य के संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा. कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गई है. जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गई है. बहरहाल, घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है.
दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत
इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है. इसके साथ ही एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमत में 4.5 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गयी है. इसके चलते दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 5,521.17 कम होकर 115,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है. जेट फ्यूल की कीमत देश के राज्यों में अलग-अलग है.
दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल
दरअसल राज्य द्वारा तय किए गए टैक्स रेट के आधार पर इसकी कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है. कमर्शियल एलपीजी की दरें महीने में एक बार रिवाइज की जाती है, जबकि जेट फ्यूल की कीमतों में हर पखवाड़े में बदलाव किया जाता है. 16 सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उससे पहले 1 सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में 0.7 फीसदी की कटौती की गई थी. हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब छह महीने के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये में आता है.
(इनपुट : भाषा)