scorecardresearch

LPG Prices : आज से 25.5 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जेट फ्यूल की कीमतों में 4.5% कटौती

दिल्ली में 19 किग्रा. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गई है.

दिल्ली में 19 किग्रा. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
atf price

जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती हुई है.

LPG Prices : जेट फ्यूल (ATF) के मूल्य में शनिवार को 4.5 फीसदी तक की गिरावट आयी है. होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी है. सरकारी फ्यूल रिटेल विक्रेताओं द्वारा मूल्य के संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा. कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गई है. जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गई है. बहरहाल, घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है.

दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत

इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है. इसके साथ ही एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमत में 4.5 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गयी है. इसके चलते दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 5,521.17 कम होकर 115,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है. जेट फ्यूल की कीमत देश के राज्यों में अलग-अलग है.

Advertisment

Rules change: अटल पेंशन योजना से अब नहीं जुड़ सकेंगे टैक्सपेयर्स, डीमैट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट समेत इन नियमों में हुआ अहम बदलाव

दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल

दरअसल राज्य द्वारा तय किए गए टैक्स रेट के आधार पर इसकी कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है. कमर्शियल एलपीजी की दरें महीने में एक बार रिवाइज की जाती है, जबकि जेट फ्यूल की कीमतों में हर पखवाड़े में बदलाव किया जाता है. 16 सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उससे पहले 1 सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में 0.7 फीसदी की कटौती की गई थी. हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब छह महीने के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.62 रुपये में आता है.

(इनपुट : भाषा)

Gas Price Atf Lpg