/financial-express-hindi/media/post_banners/5shTJZ1nV1F1hPAymnGJ.jpg)
Axis My India September CSI Survey : एक्सिस माई इंडिया के ताजा सर्वे से पता चलता है कि आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान देश के कंज्यूमर्स का रुझान उत्साह बढ़ाने वाला रहेगा. (Photo : Pixabay)
Axis My India September Consumer Sentiment Index Survey: आने वाले त्योहारी सीजन में देश के करीब 23 फीसदी कंज्यूमर का इरादा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा शॉपिंग करने का है. यह दिलचस्प जानकारी कंज्यूमर डेटा इंटेलिजेंस क्षेत्र की कंपनी एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में सामने आई है. देश के उपभोक्ताओं के मूड का अंदाजा लगाने के लिए किए गए इस सर्वे में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5048 लोगों की राय जानी गई है. इनमें करीब 68 फीसदी लोग गांवों में रहने वाले और 32 फीसदी शहरी इलाकों के हैं.
55% परिवारों का कुल घरेलू खर्च बढ़ा
सर्वे से यह भी पता चला है कि 41 फीसदी परिवारों को पर्सनल केयर और घरेलू सामानों जैसी जरूरी चीजों पर पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है, जबकि 40 फीसदी का कहना है कि उनके आवश्यक खर्च पहले जितने ही बने हुए हैं. 55 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनका कुल घरेलू खर्च बढ़ गया है, जबकि 35 फीसदी परिवारों के लिए कुल खर्च में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सर्वे के मुताबिक सिर्फ 6 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने एसी, कार और रेफ्रिजरेटर जैसी गैर-जरूरी चीजों पर अपना खर्च बढ़ाया है. वहीं, 87 फीसदी परिवारों में कंजप्शन पर होने वाले खर्च में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
34% परिवारों ने स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों पर खर्च बढ़ाया
सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि 34 फीसदी परिवारों को विटामिन और सेहतमंद भोजन जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों पर अपना खर्च बढ़ाना पड़ा है, जबकि 47 फीसदी परिवारों के लिए यह आंकड़ा पहले जितना ही बना हुआ है. 19 फीसदी परिवारों में मीडिया (टीवी, इंटरनेट, रेडियो वगैरह) पर किए जाने वाले खर्च में वृद्धि हुई है. 58 फीसदी परिवारों में मीडिया पर खर्च पहले जितना ही है. इस सर्वे में शामिल 5048 लोगों में से 22 फीसदी उत्तर भारत से, 24 फीसदी पूर्वी भारत से, 28 फीसदी देश के पश्चिम इलाकों से और 26 फीसदी कंज्यूमर दक्षिण भारत से थे. इनमें से 62 फीसदी कंज्यूमर पुरुष और 38 फीसदी महिलाएं थीं. 29 फीसदी की उम्र 36 से 50 साल के बीच थी, जबकि 27 फीसदी कंज्यूमर्स की उम्र 26 से 35 साल के बीच थी.
रिटेल सेक्टर की तस्वीर उत्साहजनक : प्रदीप गुप्ता
ताजा सर्वे के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन व एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, "जैसे जैसे त्योहारी मौसम करीब आ रहा है, रिटेल सेक्टर में उत्साहजनक तस्वीर उभर रही है. त्योहारी ऑनलाइन बिक्री में बढ़ती रुचि के बीच ई-कॉमर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस उभरते रुझान से बाज़ार के आशाजनक रहने का संकेत मिलता है. ऐसे में हमें त्योहारों के दौरान ज़ोरदार खरीदारी होने की उम्मीद कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक रुझान है."