/financial-express-hindi/media/post_banners/FCRsAFkRCtIBj0t9asnH.jpeg)
पिछले महीने यानी जून 2022 में आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 12.7 फीसदी की गति से बढ़ा.
Core Infra Sector Outlook: कोर इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर के लिए पिछला महीना पॉजिटिव रहा. आज शुक्रवार 29 जुलाई को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने यानी जून 2022 में आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 12.7 फीसदी की गति से बढ़ा. एक साल पहले यानी जून 2021 में यह 9.4 फीसदी की तेजी से बढ़ा था.
PUBG के बाद इसके नए रूप BGMI पर भी पाबंदी, आईफोन और एंड्रॉयड के स्टोर से हटाया
ये रहे आंकड़े
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आठ इंफ्रा सेक्टर-कोयला, क्रूड ऑयल (कच्चा तेल), नेचुरल गैस (प्राकृतिक गैस), रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, खाद, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी की प्रोडक्शन ग्रोथ मई 2022 में 19.3 फीसदी रही.वहीं पिछले महीने जून 2022 में कोयले का आउटपुट 31.1 फीसदी, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का 15.1 फीसदी, खाद का 8.2 फीसदी, सीमेंट का 19.4 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी का आउटपुट 15.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा.
(इनपुट: पीटीआई)