scorecardresearch

देश में बाहर से आने वाले निवेश में गिरावट, पहली छमाही में 14% घटा FDI इक्विटी का इनफ्लो

अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान इक्विटी इनफ्लो 26.9 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, पिछले साल की इसी अवधि में 31.15 अरब डॉलर का रहा था आंकड़ा

अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान इक्विटी इनफ्लो 26.9 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, पिछले साल की इसी अवधि में 31.15 अरब डॉलर का रहा था आंकड़ा

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FDI equity inflows

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) इक्विटी इनफ्लो मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 14 प्रतिशत घटकर 26.9 अरब डॉलर रहा.

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) इक्विटी इनफ्लो मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 14 प्रतिशत घटकर 26.9 अरब डॉलर रहा. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में एफडीआई इक्विटी इनफ्लो 31.15 अरब डॉलर था. कुल एफडीआई इनफ्लो भी मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 39 अरब डॉलर रहा. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 42.86 अरब डॉलर था.

Budget 2023: बजट से MSME सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें? इन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर रिजर्वेशन की मांग

टॉप इन्वेस्टर के रूप में उभरा सिंगापुर

Advertisment

कुल एफडीआई में इक्विटी निवेश, कमाई को फिर से कारोबार में लगाना और अन्य पूंजी प्रवाह शामिल है. कुल एफडीआई में इक्विटी निवेश, कमाई को फिर से कारोबार में लगाना और अन्य पूंजी प्रवाह शामिल है. आंकड़ों के अनुसार, इस छमाही में सिंगापुर 10 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ टॉप इन्वेस्टर रहा.

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की फाइल, VRS के फौरन बाद नियुक्त किए गए हैं अरुण गोयल

अलग-अलग देशों से कितना आया निवेश

आंकड़ों के अनुसार, इस छमाही में सिंगापुर 10 अरब डॉलर के एफडीआई के साथ टॉप इन्वेस्टर रहा. उसके बाद मॉरीशस (3.32 अरब डॉलर), संयुक्त अरब अमीरात (2.95 अरब डॉलर), अमेरिका (2.6 अरब डॉलर), नीदरलैंड (1.76 अरब डॉलर) और जापान (1.18 अरब डॉलर) का स्थान रहा. कंप्यूटर और हॉर्डवेयर क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज्यादा 6.3 अरब का पूंजी प्रवाह आकर्षित किया. उसके बाद सेवा क्षेत्र (4.16 अरब डॉलर), ट्रेडिंग (3.28 अरब डॉलर), रसायन (1.3 अरब डॉलर), वाहन उद्योग (93.2 करोड़ डॉलर) और निर्माण (बुनियादी ढांचा) गतिविधियों (99 करोड़ डॉलर) का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Fdi Foreign Direct Investment