scorecardresearch

Fixed Deposit Rate Hike: महंगाई के बीच बैंकों ने दी बड़ी राहत, FD की ब्याज दरों में किया इज़ाफा

प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए फिक्स डिपॉजिट की राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है.

प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए फिक्स डिपॉजिट की राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Fixed Deposit, Fixed Deposit Rate, Fixed Deposit Rate Hike, rising interest, private banks, public sector banks, banks

निवेश के इरादे से अपनी बचत को फिक्स डिपॉजिट में रखने वालों के लिए गोल्डन चांस दे रहे हैं बैंक. सेविंग अकाउंट के मुकाबले फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहा है डबल और उससे ज्यादा ब्याज.

Fixed Deposit Rate Hike: निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने लोगों को लुभाने के लिए ब्याज दरों में बड़े बदलाव किये हैं. कंज्यूमर्स के बैंकिंग सेक्टर में कम हो रहे इंटरेस्ट को देखते हुए बैंक समय-समय पर अलग-अलग स्कीम ला रहे हैं. इसी क्रम में अब बैंक फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. 

आप अपनी बचत को फिक्स डिपॉजिट में रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये आप के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. बैंक फिक्स डिपॉजिट में रखी जाने वाली रकम पर बचत खाते (Saving Account) के मुकाबले डबल और उससे भी ज्यादा ब्याज दे रहें हैं. 

हाल ही में बैंकों द्वारा FD को लेकर किये गए बड़े ऐलान

Advertisment

Fixed Deposit हो सकता है निवेश का बेहतर विकल्प, लेकिन पैसे लगाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

बैंक ऑफ बड़ौदा

हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'बड़ौदा तिरंगा जमा योजना' नाम से फिक्स डिपॉजिट स्कीम का ऐलान किया है. 'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम' के अंतर्गत बैक 444 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट में जमा की गई रकम पर 5.75% सालाना और 555 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट में रखी गई राशि पर 6% सालाना ब्याज दे रही है. यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी।

पीएनबी एफडी ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 19 अगस्त को फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को लेकर बड़ी घोषणा की. घोषणा के मुताबिक बैंक अब 405 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट किये गए पैसों पर 6.10% सालाना ब्याज दे रहा है. इसके साथ ही बैंक ने 365 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर को 5.50% कर दिया है.

Fixed Deposit पर सीनियर सिटीजन्स को इस बैंक में मिल रहा 8.15% तक रिटर्न, इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

ICICI बैंक ने FD रेट में किये बदलाव

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने भी खुदरा ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एक वर्ष से पांच वर्ष तक की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट की जा रही रकम पर 5.5% से 6.1% तक ब्याज देने का ऐलान किया है.

एचडीएफसी बैंक की एफडी दर में वृद्धि

एचडीएफसी(HDFC) बैंक ने भी एफडी दरों में इजाफा करते हुए 3 से 5 साल के लिए 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 6.10% की ज्यादा ब्याज दर की घोषणा की है. हालाकि बैंक वरिष्ठ नागरिकों को उसी अवधि की FD पर अतिरिक्त 0.6% ब्याज देगा. 

RBL Bank स्पेशल सुपर सीनियर सिटीजन FD

हाल ही में आरबीएल(RBL) बैंक ने Super Senior Citizen Fixed Deposit नाम से स्कीम की शुरुआत की है. जिसमें 80 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने के लिए फिक्स डिपॉजिट की गई रकम पर 7.75% सालाना दिया जाएगा. 

Ujjivan Small Finance बैंक 

हाल ही में Ujjivan Small Finance Bank ने भी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक द्वारा 75 सप्ताह, 75 महीनें और 990 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट की गई रकम पर 7.5% ब्याज दिया जाएगा. 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी किया FD ब्याज दरों में बदलाव

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) ने भी अपनी फिक्स डिपॉजिट की गई राशि पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक द्वारा 2-3 साल और 3-5 साल की अवधि के लिए जमा की गई राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.15%, जबकि अन्य नागरिकों को 7.65% ब्याज देगा.

Banking Sector Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposits Bank Of Baroda Pnb