/financial-express-hindi/media/post_banners/eM8EOWj3l7mESerf21zc.webp)
मुंबई में आयोजित FE के Best Banks अवॉर्ड कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगी केन्द्रीय वित्त एवं कॉरर्पोट मंत्री निर्मला सीतारामन
FE awards function today: केन्द्रीय वित्त एवं कॉरर्पोट मंत्री निर्मला सीतारामन आज FE के Best Banks अवॉर्ड कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगी. मुंबई में आयोजित इस अवॉर्ड शो में कॉरर्पोट सेक्टर की बड़ी दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करेंगी.
आर्थिक पैकेज से सुधरे हालात
पिछले दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई है, जिसे वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के लिए आर्थिक राहत पैकेज दिये जा चुके हैं. इन राहत पैकेजों ने बदहाल अर्थव्यवस्था को तो ऑक्सीजन दी ही है, साथ ही छोटे उद्यमों व छोटे कारोबारियों की संजीवनी देने का काम किया है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर समेत अन्य वित्तीय क्षेत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा नए राहत पैकेजों के ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं.
शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित
The FE Best Banks Awards शो में उन banks, गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपीनियों, छोटे फाइनेंस बैंक fintechs को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में भी सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया है.
Keki Mistry को The Lifetime Achievement Award
Mortgage finance में शानदान प्रदर्शन के लिए HDFC के vice-chairman और CEO Keki Mistry को The Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया जाएगा. कठिन परिस्थिति में अपने नेतृत्व कौशल के दम पर अपने कंपनी को आगे ले जाने के लिए Indian Bank के पूर्व MD & CEO पद्मजा चुंदूरी को 2019-20 और 2020-21 के लिए ICICI Bank के MD & CEO संदीप बक्शी को Banker of the Year award से सम्मानित किया जाएगा.
independent jury द्वारा चयन
अवॉर्ड के लिए हस्तियों का चयन independent jury द्वारा किया गया है. इस jury में TCS के former vice-chairman S Ramadorai, Larsen & Toubro के डायरेक्टर R Shankar Raman समेत कई बड़े दिग्गज शामिल हैं.