scorecardresearch

Windfall Tax: सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाकर 1700 रु प्रति टन किया, ATF पर भी मिली राहत

Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया है.

Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Windfall Tax: सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाकर 1700 रु प्रति टन किया, ATF पर भी मिली राहत

Tax on Crude: केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में कटौती का एलान किया गया है.

Windfall Tax on Crude: केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में कटौती का एलान किया गया है. घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये टन कर दिया है. इसके साथ ही एटीएफ पर भी राहत मिली है. सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, टैक्स नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं. इससे उन कंपनियों को राहत मिलेगी, जो कच्चे तेल का उत्पादन पेट्रोल-डीजल और एटीएफ को निर्यात करती हैं. विंडफाल प्रॉफिट टैक्‍स में संशोधन करते हुए सरकार ने डीजल के निर्यात पर रेट को 8 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया. इस लेवी में 1.5 रुपये प्रति लीटर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस शामिल है.

ATF पर निर्यात शुल्‍क घटा

सरकार ने ATF पर भी राहत दी है. ATF पर निर्यात शुल्क 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. इससे पहले एक दिसंबर, 2022 को विंडफॉल टैक्स को लेकर की गई समीक्षा बैठक में केंद्र सरकार की ओर से घरेलू कच्चे तेल की बिक्री पर इसे 10,200 से घटाकर 4,900 रुपये प्रतिटन कर दिया गया था. वहीं, पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स समाप्त कर दिया गया था. एटीएफ पर टैक्स को पांच रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रखा गया था.

Advertisment

PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

क्‍या होता है विंडफाल टैक्‍स

विंडफाल टैक्स का मतलब किसी अप्रत्याशित लाभ पर लगाए जाने वाले टैक्स से है. अगर किसी वजह से कंपनी को अप्रत्याशित लाभ होता है तो सरकार इस लाभ पर अतिरिक्त टैक्स लगाती है. रूस यूक्रेन संकट की वजह से तेल के दामों में अप्रत्याशित बढ़त देखने को मिली थी. जिससे तेल कंपनियों को अप्रत्याशित रूप से काफी मुनाफा हुआ था. जिससे सरकार ने इस तेल पर टैक्स लगाने का फैसला लिया था. वहीं सरकार के इस फैसले से घरेलू सप्लाई बढ़ाने में भी मदद मिली है.

1 जुलाई को पहली बार लागू हुआ था

सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. सबसे पहले 1 जुलाई 2022 को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर की एक्‍सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी. इसके अलावा, कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 23250 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया गया था. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने की वजह कई तेल कंपनियों के मुनाफे में बड़ी बढ़त देखने को मिली थी. इस कारण सरकार की ओर से एक जुलाई को विंडफॉल टैक्स लगाया गया था.

Atf Crude Prices Crude Oil Tax