scorecardresearch

जीएसटी कलेक्शन 12% बढ़कर 1.5 लाख करोड़ हुआ, लगातार 12 महीनों से सरकार के खजाने में आ रहे 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये

GST Collection February 2023: मासिक जीएसटी राजस्व (Monthly GST Revenue Collection) लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.

GST Collection February 2023: मासिक जीएसटी राजस्व (Monthly GST Revenue Collection) लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.

author-image
rajiv.chaturvedi
एडिट
New Update
जीएसटी कलेक्शन 12% बढ़कर 1.5 लाख करोड़ हुआ, लगातार 12 महीनों से सरकार के खजाने में आ रहे 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये

GST Collection February 2023: मासिक जीएसटी राजस्व (Monthly GST Revenue Collection) लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.

GST Collection February 2023: फरवरी 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन (GST Revenue Collection) सालाना आधार पर लगभग 12 फीसदी  बढ़कर 1,49,577 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसके साथ, मासिक जीएसटी राजस्व (Monthly GST Revenue Collection) लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. फरवरी 2022 में जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये था. कुल रेवेन्यू में सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये और सेस 11,931 करोड़ रुपये शामिल हैं. 

Economic Growth: मूडीज ने 2023 के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 5.5% किया; US, कनाडा, रूस, यूरोप पर क्‍या है राय

वित्त मंत्रालय का क्या है कहना?

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि फरवरी महीने में माल के इम्पोर्ट से रेवेन्यू 6 फीसदी अधिक था. गौरतलब है कि इस महीने में सबसे अधिक सेस कलेक्शन भी देखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में यूनियन बजट 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार के लिए नेट जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था.

GDP Growth Rate: अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बुरी खबर, तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 4.4%, क्‍या हैं वजह

जीएसटी कलेक्शन बढ़ा लेकिन ग्रोथ रेट घटा 

ताजा आकड़ों में सरकार के जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, आज सुबह राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में घटकर 4.4 फीसदी पर आ गई. एनएसओ के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 11.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रही थी. इसके अलावा मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भी साल 2023 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान अनुमान लगाया है. मूडीज ने भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाकर 4.8 फीसदी से बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. 

Finance Ministry Union Budget 2023 Gst