scorecardresearch

GST collections in August 2022 : अगस्त में 28 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन, सरकार ने जुटाए 1.44 लाख करोड़ रुपये

सरकार का कुल जीएसटी कलेक्शन लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ से ऊपर रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इसमें अब तक 33 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

सरकार का कुल जीएसटी कलेक्शन लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ से ऊपर रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इसमें अब तक 33 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
GST collections in August 2022 : अगस्त में 28 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन, सरकार ने जुटाए 1.44 लाख करोड़ रुपये

इस साल अगस्त के महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का कुल कलेक्शन करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है.

इस साल अगस्त के महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का कुल कलेक्शन करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने के मुकाबले GST कलेक्शन में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि जुलाई 2022 से तुलना करें तो अगस्त के GST कलेक्शन में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. यह जानकारी गुरुवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई है. वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछले 6 महीने से GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है. अगस्त महीने तक जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक रही है और इस तरह इसमें काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है.

मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम, NIA ने किया एलान

Advertisment

इस साल अगस्त में कुल GST कलेक्शन में सेन्ट्रल जीएसटी (CGST) का योगदान 24,710 करोड़ रुपये है, जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) 30,951 करोड़ रुपये रहा है. इस महीने के कुल GST कलेक्शन में इंटीग्रेडेट जीएसटी (IGST) का कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 42,067 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स पर लगे टैक्स से मिले हैं. सेस कलेक्शन के आंकड़े देखें तो अगस्त में 10,168 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन हुआ है, जिसमें 1,018 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स पर लगे सेस से वसूल किए गए हैं.

LPG Cylinder, Fuel Price: आज से गैस सिलेंडर 100 रु सस्‍ता, क्रूड में भारी गिरावट, क्‍या हैं पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट

पिछले साल अगस्त में सरकार का कुल GST कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इस साल अगस्त के महीने में  सरकार ने 28 फीसदी वृद्धि के साथ 1,43,612 करोड़ रुपये GST कलेक्ट किया है. पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस साल अगस्त में सामान के आयात से जुटाया गया GST 57 फीसदी अधिक रहा है और सेवाओं के इम्पोर्ट को मिलाकर पिछले साल की अपेक्षा 19 फीसदी अधिक GST कलेक्ट किया गया है. जुलाई 2022 के दौरान 7.6 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट किए गए थे, जो जुलाई 2021 के मुकाबले 19 फीसदी अधिक है. जुलाई 2021 में कुल 6.4 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट हुए थे. हालांकि जून 2022 के 7.4 करोड़ ई-वे बिल के मुकाबले इसमें बेहद मामूली सुधार ही आया है.

Gst Council Revenue Gst