/financial-express-hindi/media/post_banners/DqbG2zYa1ikslYwyy9wV.jpg)
सरकार ने जुलाई 2022 महीने के GST कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. (File)
GST Collection July 2022: सरकार ने जुलाई 2022 महीने के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. पिछले महीने सरकार को GST के जरिए सालाना आधार पर 28 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है. जुलाई में GST कलेक्शन 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में मंथली टैक्स कलेक्शन दूसरे स्थान पर रहा. इससे पहले अप्रैल 2022 में कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.
CGST कलेक्शन 25,800 करोड़
जुलाई में सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,800 करोड़ रुपये हो गया. एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 32,400 करोड़ रुपये से 32,800 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 75,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 79,500 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान वस्तुओं के आयात से रेवेन्यू में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 22 फीसदी अधिक था.
क्यों बढ़ा GST कलेक्शन?
आर्थिक सुधार के साथ- साथ टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के उपायों की वजह से जुलाई में GST कलेक्शन बढ़ा है. पिछले साल जुलाई 2021 में GST कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये था. इस संदर्भ में मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कि जुलाई 2017 में GST लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में कलेक्शन दूसरा सबसे अधिक है. अप्रैल 2022 में GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था.
5 महीने से कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार
जुलाई लगातार 5वां महीना है जब मंथली GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. इससे पहले जून महीने में GST कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये हुआ था. इस दौरान GST के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 41420 करोड़ रुपये देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर कर के रूप में की गई. इसके अलावा 10920 करोड़ रुपये सेस के रूप में वसूल किए गए हैं. 995 करोड़ रुपये का सेस देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाया गया है.