/financial-express-hindi/media/post_banners/aDgScFMT2id7FRfOVtNq.jpg)
अप्रैल में इंडस्ट्रियल आउटपुट 7.1 फीसदी की दर से बढ़ा.
Industrial Growth: पॉवर और माइनिंग सेक्टर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर अप्रैल महीने में इंडस्ट्रियल आउटपुट 7.1 फीसदी की दर से बढ़ा. यह खुलासा आज (10 जून) सरकारी आंकड़ों से हुआ है. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर 6.3 फीसदी की दर से बढ़ा.
Fitch Ratings ने दो साल बाद मजबूत किया भारत का आउटलुक, लेकिन ग्रोथ अनुमान में की कटौती
सेक्टरवाइज अप्रैल में ये रही स्थिति
एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में पॉवर सेक्टर 11.8 फीसदी और माइनिंग सेक्टर 7.8 फीसदी की दर से बढ़ा. इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेग्मेंट में 14.7 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 8.5 फीसदी की ग्रोथ दिखी. वहीं प्राइमरी गुड्स सेक्टर 10.1 फीसदी, इंटरमीडिएट गुड्स सेक्टर 7.6 फीसदी, इंफ्रास्ट्रक्टर/कंस्ट्रक्शन गुड्स सेक्टर 3.8 फीसदी और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स सेक्टर्स 0.3 फीसदी की दर से बढ़ा.