scorecardresearch

Latest IIP, Inflation Data: औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ रेट उम्मीद से बेहतर, लेकिन महंगाई अब भी है चिंता की वजह

Latest IIP, Retail Inflation Data: अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर 6.83% रही, जबकि औद्योगिक उत्पादन जुलाई में 5.7% की रफ्तार से बढ़ा है.

Latest IIP, Retail Inflation Data: अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर 6.83% रही, जबकि औद्योगिक उत्पादन जुलाई में 5.7% की रफ्तार से बढ़ा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
India industrial output, Ministry of Statistics Data, Reuters poll, Industrial production, Retail inflation, Govt data, CONSUMER PRICE INFLATION, CPI, IIP, Index of Industrial Production, खुदरा महंगाई दर, रॉयटर्स पोल, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, औद्योगिक उत्पादन, रिटेल इंफ्लेशन

Latest Retail Inflation, IIP Data: अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर कुछ कम हुई है, फिर भी RBI के 6% के ऊपरी दायरे से ज्यादा है. (File Photo : Reuters)

Latest industrial output and retail inflation Data: ताजा सरकारी आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मिलीजुली तस्वीर पेश कर रहे हैं. मंगलवार को जारी इन आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी रही, जो जुलाई के 7.44 फीसदी के मुकाबले कम जरूर है, लेकिन रिजर्व बैंक के 6 फीसदी के अधिकतम टॉलरेंस लेवल से अब भी काफी ऊपर है. दूसरी तरफ, औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं. जुलाई के महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 5.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि रॉयटर्स के पोल में अर्थशास्त्रियों ने इसके 4.8 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद जाहिर की थी.

Also read : अगले 12 महीने में चांदी छू लेगी ₹85,000 का आंकड़ा, क्यों बढ़ रहा है दाम, कब तक रहेगी यह ग्रोथ?

औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े

Advertisment

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 में देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले साल के इसी महीने यानी जुलाई 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन सिर्फ 2.2 फीसदी बढ़ा था. मंगलवार को जारी ताजा आंकड़े यह भी बताते हैं कि जुलाई 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 4.6 फीसदी, माइनिंग आउटपुट में 10.7 फीसदी और पावर आउटपुट में 8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों को देखने पर तस्वीर कुछ बदली हुई नजर आती है. अप्रैल-जुलाई 2023 के दौरान देश के औद्योगिक उत्पादन में 4.8 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि अप्रैल-जुलाई 2022 के दौरान इसमें 10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी.

Also read : Auto Stocks: गडकरी के बयान से ऑटो शेयरों में भगदड़, टाटा मोटर्स-M&M समेत इन स्‍टॉक में सबसे ज्‍यादा गिरावट

खुदरा महंगाई दर अब भी 6% से काफी ऊपर

देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के ताजा आंकड़े पिछले महीने के मुकाबले कुछ नरमी के बावजूद चिंताजनक बने हुए हैं. जुलाई के महीने में जो खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी की ऊंचाई पर थी, वो अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई है. लेकिन यह आंकड़ा महंगाई दर के उस टारगेट से अब भी काफी ऊपर है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मिला हुआ है. दरअसल सरकार ने आरबीआई से कहा है कि वो महंगाई दर को 4 फीसदी के आसपास सीमित रखे. इसमें ऊपर-नीचे 2 फीसदी यानी कुल मिलाकर 2 से 6 फीसदी तक का अधिकतम टॉलरेंस लेवल है. यानी ताजा आंकड़े बताते हैं कि गिरावट के बावजूद खुदरा महंगाई दर RBI के टारगेट से लगातार काफी ऊपर बनी हुई है.

Retail Inflation Food Inflation Iip Cpi Inflation Iip Growth