scorecardresearch

Manufacturing PMI: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सेहत, जून में 9 महीने के निचले स्तर पर आई ग्रोथ रेट

Manufacturing PMI: बढ़ती महंगाई के चलते पिछले महीने जून 2022 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ा.

Manufacturing PMI: बढ़ती महंगाई के चलते पिछले महीने जून 2022 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India manufacturing sector activity eases to 9-month low in Jun amid price pressure

महंगाई की वजह से मांग यानी कुल बिक्री और उत्पादन दोनों प्रभावित हुए हैं.

Manufacturing PMI: बढ़ती महंगाई के चलते पिछले महीने जून 2022 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ा. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां जून में नौ महीने के निचले स्तर पर फिसल गई. महंगाई की वजह से मांग यानी कुल बिक्री और उत्पादन दोनों प्रभावित हुए हैं. यह खुलासा एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्‍स के सर्वे से हुआ है. सर्वे के मुताबिक पिछले महीने जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई (पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्‍स) मई में 54.6 के मुकाबले फिसलकर 53.9 रह गया जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले सबसे कम है.

Export Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई, आम आदमी पर क्या होगा असर

लगातार 12वें महीने फैक्ट्री उत्पादन में ग्रोथ के संकेत

Advertisment

जून के पीएमआई डेटा के मुताबिक फैक्ट्री उत्पादन 9 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया. हालांकि अभी भी यह 50 के ऊपर है यानी कि फैक्ट्री उत्पादन की ग्रोथ बेहतर है. यह लगातार बारहवां महीना रहा, जब ओवरऑल ऑपरेटिंग कंडीशन में सुधार दिखा है. पीएमआई की भाषा में कहें तो अगर यह 50 के ऊपर रहता है तो इसका मतलब हुआ कि विस्तार हो रहा है जबकि यह 50 के नीचे है तो इसका मतलब है कि उत्पादन घट रहा है यानी कांट्रैक्शन. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पॉलीएन्ना डी लीमा के मुताबिक बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, रुपये की कमजोरी और जियो-पॉलीटिकल टेंशन के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री का प्रदर्शन बेहतर रहा.

महंगाई का ऐसे दिखा असर

लीमा के मुताबिक केमिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनर्जी, मेटल्स और टेक्सटाइल्स जैसे सेक्टर की कंपनियों की ग्रोथ बेहतर रही जिन्होंने बढ़ी लागत के चलते बिक्री मूल्य बढ़ा दिया था. हालांकि सर्वे के मुताबिक फैक्ट्री ऑर्डर, उत्पादन, निर्यात, इनपुट बाईंग और रोजगार की ग्रोथ सुस्त हुई क्योंकि बढ़ती महंगाई के चलते क्लाइंट्स और कारोबारियों ने खर्च सीमित कर दिया.

Gold Import Duty: सोना खरीदना होगा महंगा, सरकार ने आज से इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ाई; समझें डिटेल

कारोबारी भरोसा 27 महीने के निचले स्तर पर

महंगाई ने कारोबारी भरोसे पर निगेटिव असर डाला है. सर्वे के मुताबिक जून में कारोबारी भरोसा 27 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया. वहीं रोजगार की बात करें तो लगातार चौथे महीने इसमें उछाल रही लेकिन पहले के मुकाबले इसकी गति धीमी रही. आरबीआई द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई में नरमी की उम्मीद अभी कम दिख रही है. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई, केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीतियों को सख्त करने के कारण महंगाई का दबाव बना रहेगा.

(Input: PTI)

Manufacturing Pmi India Manufacturing