/financial-express-hindi/media/post_banners/JYDpO2aoqFH6mv4GdxUg.jpg)
पिछले महीने डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन 15.88 फीसदी पर था जो मौजूदा सीरीज में अब तक सबसे अधिक दर है. मौजूदा सीरीज को वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था. (Image- IE)
WPI Inflation: पिछले महीने मई में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर (WPI Inflation) रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन 15.88 फीसदी पर था जो मौजूदा सीरीज में अब तक सबसे अधिक दर है. मौजूदा सीरीज को वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था. पिछले साल मई 2021 में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी पर थी.
लगातार 14वें महीने दोहरे अंकों में WPI Inflation
थोक भाव पर आधारित महंगाई दर लगातार 14वें महीने दोहरे अंकों में रही हैं. पिछले साल अप्रैल में यह 10.74 फीसदी पर था और उसके बाद से यह लगातार दोहरे अंकों में है.
WPI Inflation: अप्रैल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, लगातार 13वें महीने दोहरे अंकों में
खुदरा महंगाई दर में मामूली राहत
मई में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया लेकिन खुदरा महंगाई दर अप्रैल की तुलना में थोड़ी कम रही. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर थी पिछले 8 साल में उच्चतम स्तर था. हालांकि पिछले महीने मई में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 7.04 फीसदी पर पहुंच गई. हालांकि अभी भी यह आरबीआई के टारगेट इंफ्लेशन रेंज यानी 2-6 फीसदी से अधिक स्तर पर बना हुआ है. मई महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े सरकार ने सोमवार (13 जून) को जारी किए थे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZlFKmdv0s4GrTqPpKMy4.png)
शहरों के मुकाबले गांवों में अधिक गिरी रिटेल इंफ्लेशन
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने शहरों के मुकाबले गांवों में महंगाई से अधिक राहत मिली. अप्रैल 2022 मे खुदरा महंगाई दर 8.38 फीसदी पर थी जो पिछले महीने घटकर 7.01 फीसदी पर आ गई. पिछले साल मई में रिटेल इंफ्लेशन 6.30 फीसदी पर थी.
(Input: Reuters, PTI, ANI)