scorecardresearch

Latest GDP Data: जून तिमाही में 7.8% बढ़ी देश की जीडीपी, सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी का दर्जा बरकरार

June quarter GDP Data: अप्रैल-जून 2023 के दौरान देश की आर्थिक विकास दर 7.8% रही, जिसकी बदौलत भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

June quarter GDP Data: अप्रैल-जून 2023 के दौरान देश की आर्थिक विकास दर 7.8% रही, जिसकी बदौलत भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India GDP, April-June 2023, India remains fastest growing economy, economic growth rate of 7.8 per cent, April-June quarter of 2023-24, agriculture, financial sectors, government data, Gross Domestic Product, April-June 2023, National Statistical Office, NSO data, gross value added, GVA, Real GDP, जीडीपी, अप्रैल-जून तिमाही, अप्रैल तिमाही, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

Latest GDP Data: भारत ने एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार रखा है. (Photo : Reuters)

GDP Q1FY24 : India remains fastest growing economy : भारत ने एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा कायम रखा है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 2023-24) यानी अप्रैल से जून 2023 के दौरान देश की आर्थिक विकास दर (GDP Growth Rate) 7.8 फीसदी रही है, जो दुनिया के बड़े देशों में सबसे अधिक है. भारत की तुलना में अप्रैल-जून 2023 के दौरान चीन की आर्थिक विकास दर 6.3 फीसदी रही है. भारत की बेहतर विकास दर में सबसे ज्यादा योगदान कृषि और फाइनेंशियल सेक्टर्स का है. यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली है. पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान देश की जीडीपी में 13.1 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई थी. जनवरी-मार्च 2023 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 6.1 फीसदी और अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान 4.5 फीसदी रही थी.

इन सेक्टर्स ने किया बेहतर प्रदर्शन

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान देश के कृषि और फाइनेंशियल सेक्टर्स ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है. कृषि क्षेत्र के ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 2.4 फीसदी थी. वहीं, फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज के जीवीए में 12.2 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ग्रोथ 8.5 फीसदी रही थी. NSO की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान देश की जीडीपी 40.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है, जबकि अप्रैल-जून 2022 के दौरान यह 37.44 लाख करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also read : राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर फिर साधा निशाना, विनोद अडानी और दो ‘विदेशियों’ की भूमिका पर उठाए सवाल

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट घटी

गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट घटकर 4.7 फीसदी रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6.1 फीसदी रही थी. माइनिंग सेक्टर के प्रोडक्शन में अप्रैल-जून 2023 के दौरान महज 5.8 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह विकास दर 9.5 फीसदी रही थी. इसी दौरान बिजली, गैस, पानी सप्लाई और दूसरी जरूरी सेवाओं की विकास दर भी 14.9 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रह गई. कंस्ट्रक्शन सेक्टर की विकास दर भी अप्रैल-जून 2023 के दौरान घटकर 7.9 फीसदी रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस सेक्टर ने 16 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की थी. NSO अब मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 2023-24) यानी जुलाई-सितंबर 2023 के लिए जीडीपी विकास दर के आंकड़े 30 नवंबर 2023 को जारी करेगा.

Gdp Growth Gdp