scorecardresearch

PMI : देश में 13 महीने के हाई पर पहुंची मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज, 57.8 पर पहुंचा इंडेक्स

India Manufacturing PMI : इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था.

India Manufacturing PMI : इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India's manufacturing PMI moderates in January amid slower increase in total sales

India's manufacturing PMI moderates in January amid slower increase in total sales

India Manufacturing PMI : मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गईं. एक मंथली सर्वे रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था. इसकी वजह यह है कि पिछले 2 साल में कारोबारी गतिविधियों में अब सबसे तेज सुधार देखने को मिल रहा है. दिसंबर के आकड़ों से पता चलता है कि कुल परिचालन स्थितियां लगातार 18वें महीने सुधरी हैं.

50 से अधिक PMI इंडेक्स के ये है मायने

परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) की भाषा में 50 से अधिक अंक का मतलब विस्तार से है, जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन को दर्शाता है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एसोसिएट निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि 2022 की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. उसके बाद से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है.

Advertisment

Budget 2023: जनवरी में निवेशकों का डूबेगा पैसा? प्री बजट मंथ में शेयर बाजार के टूटने का रहा है ट्रेंड

मांग के कारण दिसंबर में बिक्री बढ़ा

इस साल के अंत में पीएमआई गतिविधियां नवंबर, 2021 के बाद से सबसे तेज रही हैं. सर्वे में कहा गया है कि दिसंबर में नियुक्ति गतिविधियां अच्छी रहीं. वहीं कंपनियों ने अपने भंडारण में बढ़ोतरी के लिए अच्छी खरीद की. ‘‘मांग में मजबूती से दिसंबर में बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली.’’ निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां अब कम हुई हैं जिससे मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा है. आपूर्ति का समय स्थिर है जिसकी वजह से कंपनियां महत्वपूर्ण सामग्री की खरीद कर सकीं और अपने भंडार को बढ़ा सकीं.

Auto Sales: साल 2022 में रिकॉर्ड लेवल पर कारों की बिक्री, Maruti, Tata Motors जैसी कंपनियों को बूस्‍ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्यात की बात की जाए, तो दिसंबर में नए ऑर्डर की रफ्तार पिछले 5 महीने में सबसे कम रही है. कंपनियों को महत्वपूर्ण निर्यात बाजारों से ऑर्डर में कमी आई है. रिपोर्ट कहती है कि दिसंबर में महंगाई के मोर्चे पर लागत दबाव लगभग स्थिर रहा और नवंबर की तुलना में महंगाई की दर में मामूली अंतर ही देखने को मिला. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण पीएमआई एसएंडपी ग्लोबल द्वारा 400 विनिर्माताओं के खरीद प्रबंधकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार किया जाता है. रिपोर्ट कहती है कि कंपनियां नए साल के लिए उत्पादन को लेकर परिदृश्य सकारात्मक है.

(इनपुट : भाषा)

Manufacturing India Manufacturing