scorecardresearch

Service Sector Growth: देश के सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, 6 महीने के हाई पर पहुंची ग्रोथ, रोजगार के मौके बढ़े

Services Sector PMI: देश के सर्विसेज सेक्‍टर ने रफ्तार पकड़ ली है और दिसंबर में यह 6 महीन के हाई लेवल पर पहुंच गई

Services Sector PMI: देश के सर्विसेज सेक्‍टर ने रफ्तार पकड़ ली है और दिसंबर में यह 6 महीन के हाई लेवल पर पहुंच गई

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Service Sector Growth: देश के सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, 6 महीने के हाई पर पहुंची ग्रोथ, रोजगार के मौके बढ़े

Services Sector: दिसंबर 2022 में भारत के सर्विस सेक्टर में अच्‍छी ग्रोथ रही है.

India's Service Sector PMI: सर्विसेज में होने वाले सुधार और नए बिजनेस में तेजी के कारण दिसंबर 2022 में भारत के सर्विस सेक्टर में अच्‍छी ग्रोथ रही है. देश के सर्विसेज सेक्‍टर ने रफ्तार पकड़ ली है और दिसंबर में यह 6 महीन के हाई लेवल पर पहुंच गई. सेक्‍टर की डिमांड मजबूत रही है और जून 2022 के बाद इसमें सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई. सेवाओं की मांग में वृद्धि होने से उत्पादन को भी बढ़ावा मिला है और बकाया कारोबार में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. । एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई.

PMI: 58.5 पर इंडेक्‍स

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि इंडेक्‍स नवंबर में 56.4 पर था, और यह दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया, जो सेवा गतिविधियों में तेज ग्रोथ का संकेत देता है. अक्टूबर में यह इंडेक्‍स 55.1 पर था. सर्विसेज पीएमआई लगातार 17वें महीने 50 अंक से अधिक है. पीएमआई अगर 50 से अधिक है तो यह सर्विसेज एक्टिविटीजमें विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का मतलब सेक्‍टर में गिरावट है.

डिमांड मजबूत रहने का संकेत

Advertisment

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि भारतीय सर्विसेज सेक्‍टर की गतिविधियों में दिसंबर में मजबूत विस्तार हुआ है, जो 2022 के अंत तक डिमांड मजबूत रहने का संकेत है. 2023 में एंट्री करने के साथ ही कंपनियों ने प्रोडक्‍शन आउटलुक को लेकर बेहतर उम्‍मीद जताई है. करीब 31 फीसदी प्रतिभागियों ने ग्रोथ का अनुमान जताया है, जबकि महज 2 फीसदी ने गिरावट की आशंका जताई.

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

लीमा ने कहा पॉजिटिव आउटलुक और नए बिजेनस में बढ़ोतरी से रोजगार के अवसर बढ़ाने को सपोर्ट मिलेगा. महंगाई के मोर्चे पर सर्विसेज कंपनियों में लागत बढ़ी है. इसबीच एसएंडपी ग्लोबल इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्‍स नवंबर के 56.7 से बढ़कर दिसंबर में 59.4 हो गया.

Pmi Services