scorecardresearch

FE India’s Best Banks Awards: वित्त मंत्री सीतारमण ने जताया भरोसा, FY23 में 7.4% रहेगी देश की विकास दर

FE Best Banks Awards: फाइनेंशियल एक्सप्रेस के कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 7.4% रहने का भरोसा जाहिर किया.

FE Best Banks Awards: फाइनेंशियल एक्सप्रेस के कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 7.4% रहने का भरोसा जाहिर किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Indian economy to grow at 7.4% : FM Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जाहिर की है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 7.4 फीसदी रहेगी.

FM Sitharaman's Speech in FE India’s Best Banks Awards: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जाहिर की है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 7.4 फीसदी रहेगी. वित्त मंत्री ने यह बात फाइनेंशियल एक्सप्रेस की तरफ से मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. एएफई इंडियाज़ बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स (FE India’s Best Banks Awards) के मंच से वित्त मंत्री ने भरोसा जताया कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के दौरान भी देश की विकास दर बेहतर बनी रहेगी.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विकास दर के बारे में सरकार के अनुमान विकास से जुड़े कामों और तथ्यों पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) जैसी संस्थाओं ने भी यही कहा है कि अगले दो वित्त वर्षों के दौरान भारत की विकास दर सबसे अधिक रहेगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के आकलन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान एक जैसे ही हैं.

एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है अंतरराष्ट्रीय हालात का असर

Advertisment

वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन हमें सावधानी का रास्ता छोड़ना नहीं होगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को जिस तरह मंदी जैसे हालात बन रहे हैं, उसे देखते हुए एक्सपोर्ट सेक्टर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मुफ्त की रेवड़ियां बांटने पर गंभीरता से बात हो

वित्त मंत्री सीतारमण ने मुफ्त की रेवडियां बांटने (freebies) के मुद्दे पर गंभीरता से बहस करने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली पार्टियों को उन्हें पूरा करने के लिए बजट का प्रावधान भी करना चाहिए और अपने वादों का बोझ दूसरों पर डालने से बाज़ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनियों को इन मुफ्त की रेवड़ियों की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है. इन कंपनियों को उनके पूरे पैसे नहीं मिलते और कई बार तो उन्हें कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता, जबकि पार्टियों की तरफ से की जाने वाली चुनावी घोषणाओं में उनकी कोई भूमिका नहीं होती.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा आयोजित अवॉर्ड समारोह में देश भर के कई बैंकों, NBFCs, स्मॉल फाइनेंस बैंकों और फिनटेक कंपनियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. विजेताओं का चुनाव एक स्वतंत्र हाई-पावर ज्यूरी ने किया, जिसकी अध्यक्षता टीसीएस के पूर्व वाइस-चेयरमैन एस रामादोरई ने की.

Banking Sector Finance Minister Economic Growth Gdp Growth Gdp Nirmala Sitharaman