scorecardresearch

RBI Weekly Data : भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट, सोने के भंडार में भी आई कमी, क्या बता रहे हैं ताजा आंकड़े

Forex Reserve dips : FY24 के दौरान अब तक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 629.2 करोड़ डॉलर यानी 1,13,691 करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें 5187.3 करोड़ डॉलर यानी 4.81 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

Forex Reserve dips : FY24 के दौरान अब तक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 629.2 करोड़ डॉलर यानी 1,13,691 करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें 5187.3 करोड़ डॉलर यानी 4.81 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
India’s foreign exchange reserves, Reserve Bank of India, RBI, drop in forex reserve, decrease in foreign currency assets, gold reserves, forex kitty, defending the rupee, week ending October 6, latest data by RBI, Weekly Statistical Supplement of RBI, Foreign currency assets, FCAs, euro, pound, yen, Gold reserves decreased, SDRs, Reserve position in IMF, foreign exchange market, exchange rate, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी, स्वर्ण भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार, रुपये का बचाव, 6 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह, आरबीआई के नवीनतम आंकड़े, आरबीआई का साप्ताहिक सांख्यिकीय बुलेटिन, विदेशी मुद्रा एसेट, एफसीए, यूरो, पाउंड, येन, स्वर्ण भंडार में कमी, एसडीआर, आईएमएफ में रिजर्व की स्थिति, विदेशी मुद्रा बाजार, विनिमय दर

RBI Weekly Data : रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के फॉरेक्स रिजर्व और सोने के भंडार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. (Representative Image: Pixabay)

India’s foreign exchange reserves dip $2.17 billion to $584.74 billion: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में पिछले दिनों भारी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को जारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 6 अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.166 अरब डॉलर यानी 14,828 करोड़ रुपये की कमी आई है. इस गिरावट के चलते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 584.742 अरब डॉलर यानी 48 लाख 67 हजार 956 करोड़ रुपये रह गया. फॉरेन करेंसी एसेट्स (foreign currency assets) और गोल्ड रिजर्व (gold reserve) में आई कमी फॉरेक्स रिजर्व में इस गिरावट की मुख्य वजह है.

29 सितंबर को खत्म सप्ताह में 3.79 अरब डॉलर घटा था फॉरेक्स रिजर्व

इससे पिछले हफ्ते यानी 29 सितंबर 2023 को खत्म सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 586.908 अरब डॉलर था. हालांकि उस सप्ताह के दौरान फॉरेक्स रिजर्व में 3.794 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी. आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट (Weekly Statistical Supplement) के मुताबिक 6 अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा एसेट्स (FCAs) 70.7 करोड़ डॉलर यानी 3057 करोड़ रुपये घटकर 519.53 अरब डॉलर यानी 43 लाख 25 हजार 067 करोड़ रुपये रह गए. इसी दौरान रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोने के भंडार (Gold Reserve) में 142.5 करोड़ डॉलर यानी 11,624 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली और यह भंडार 4230.6 करोड़ डॉलर यानी 3.522 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

Also read : मोदी सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स को किया खारिज, गलत इरादे से प्रेरित बताया, 125 देशों में भारत को मिली है 111वीं रैंकिंग

एक साल में 4.81 लाख करोड़ रु घटा विदेशी मुद्रा भंडार

मौजूदा वित्त वर्ष (FY24) के दौरान अब तक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट की बात करें तो देश का कुल फॉरेक्स रिजर्व 629.2 करोड़ डॉलर यानी 1,13,691 करोड़ रुपये घट चुका है. जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें 5187.3 करोड़ डॉलर यानी 4 लाख 81 हजार 20 करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है. अब से दो साल पहले यानी अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से इसमें आम तौर पर ज्यादातर वक्त गिरावट ही देखने को मिली है.

India’s foreign exchange reserves, Reserve Bank of India, RBI, drop in forex reserve, decrease in foreign currency assets, gold reserves, forex kitty, defending the rupee, week ending October 6, latest data by RBI,<br />
Weekly Statistical Supplement of RBI, Foreign currency assets, FCAs, euro, pound, yen, Gold reserves decreased, SDRs, Reserve position in IMF, foreign exchange market, exchange rate, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी, स्वर्ण भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार, रुपये का बचाव, 6 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह, आरबीआई के नवीनतम आंकड़े, आरबीआई का साप्ताहिक सांख्यिकीय बुलेटिन, विदेशी मुद्रा एसेट, एफसीए, यूरो, पाउंड, येन, स्वर्ण भंडार में कमी, एसडीआर, आईएमएफ में रिजर्व की स्थिति, विदेशी मुद्रा बाजार, विनिमय दर

Also read: Operation Ajay: इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बीच घर लौटे 212 भारतीय, ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली पहुंचा पहला जत्था

रुपये की मजबूती के लिए बाजार में दखल देता है RBI

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आने वाली गिरावट की एक बड़ी वजह यह है कि भारतीय रुपये को अंतरराष्ट्रीय दबाव के सामने टिकाए रखने के लिए रिजर्व बैंक को समय-समय पर अपने विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसके लिए रिजर्व बैंक जरूरत के हिसाब से बाजार में डॉलर बेचता है ताकि रुपये को तेज गिरावट से बचाया जा सके. भारतीय मुद्रा की मजबूती के लिए रिजर्व बैंक इस तरह का हस्तक्षेप किसी पहले से तय फॉर्मूले या लेवल के आधार पर नहीं करता, बल्कि विदेशी मुद्रा बाजार के हालात को ध्यान में रखकर ऐसे फैसले करता है.

Forex Reserve Gold Reserve Bank Of India Forex Rbi forex-reserves forex-market