/financial-express-hindi/media/post_banners/7M7d5FUsFaTjbR1a2xR6.jpg)
Fuel Latest Prices Today: ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है.
Fuel Rates Today in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Noida, Patna: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए आज महीने का पहला दिन कुछ राहत लेकर आया है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमत में कटौती की है. इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है. घटी हुई कीमत आज यानी 1 सितंबर से से लागू हो गई हैं. वहीं मंदी की आशंका के चलते ब्रेंट क्रूड में भारी गिरावट है. दूसरी ओर तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
कितना है 19 किलो के गैस सिलेंडर का भाव
100 रुपये तक की इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का भाव 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये रह गया है. कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है. दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लगातार चौथे महीने गैस सिलेंडर सस्ता
लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. एक जून को इसमें 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि एक जुलाई को यह 198 रुपये सस्ता हुआ था. एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी. इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी. तब इसका दाम 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा था दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 2253 रुपये हो गया था. 1 मई 2022 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट फिर 104 रुपये बढ़ गया था.
पेट्रोल, डीजल में नहीं हुआ बदलाव
कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में फिर 100 डॉलर के नीचे 95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं देश में 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.
किस शहर में क्या हैं तेल के रेट
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर
(स्रोत: IOC)
सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर