/financial-express-hindi/media/post_banners/i9llUcX9drEt5lPqTXZe.jpg)
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2022 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है.
Indian Economic Growth Forecast: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2022 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. मूडीज ने साल 2022 में देश की जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. पहले रेटिंग एजेंसी ने 7.7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान दिया था. मूडीज का कहना है कि घरेलू स्तर पर बढ़ती ब्याज दरें और सुस्त ग्लोबल ग्रोथ भारत की आर्थिक गति को प्रभावित करेंगे. बता दें कि भारत सहित दुनियाभर में महंगाई का लेवल हाई बना हुआ है. वहीं इसे कंट्रोल करने के लिए सेंट्रल बैंक लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
दूसरी बार ग्रोथ अनुमान घटाया
यह दूसरी बार है जब मूडीज ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाया है. इससे पहले मई में मूडीज ने 2022 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 8.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, जिसे सितंबर में घटाकर 7.7 फीसदी कर दिया था. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वृहद वैश्विक परिदृश्य में मूडीज ने कहा कि साल 2022 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 7.7 से घटकर 7 फीसदी रह सकती है.
2023 में और घटेगी ग्रोथ रेट
हाई इनफ्लेशन, हाई इंटरेस्ट रेट और सुस्त ग्लोबल ग्रोथ के चलते होने वाला असर हमारे पहले के अनुमान से कहीं अधिक रहेगा. मूडीज ने अनुमान जताया कि ग्रोथ रेट 2023 में कम होकर 4.8 फीसदी रह जाएगी, फिर 2024 में यह बढ़कर करीब 6.4 फीसदी होगी.
दुनिया भर में ग्रोथ सुस्त रहेगी
रिपोर्ट के अनुसार भारत ही नहीं, दुनिया भर में ग्रोथ सुस्त रहेगी. ग्रोथ को लेकर घट रहा अनुमान सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं. हमने अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान को कम किया है. मूडीज के बयान में कहा गया है, हम उम्मीद करते हैं कि जी -20 अर्थव्यवस्थाओं की वास्तविक जीडीपी गोथ 2023 में घटकर 1.3 फीसदी हो जाएगी, जो हमारे पिछले अनुमान 2.1% से काफी कम है. वहीं इस वर्ष अनुमानित 2.5 फीसदी की ग्रोथ से कम है.