/financial-express-hindi/media/media_files/HixqT60mDYhuXTfhYemp.jpg)
Demand Story: मजबूत जीएसटी कलेक्शन, व्हीकल सेल्स और डबल डिजिट की लोन ग्रोथ से पता चलता है कि शहरी मांग मजबूत बनी हुई है. (Reuters)
India's 2024 GDP forecast: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moodys) ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत की ग्रोथ रेट अनुमान (Indian Economy) को बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था. साल 2023 में भारत के आर्थिक आंकड़े उम्मीद से कहीं बेहतर रहे हैं, जिसकी वजह से मूडीज ने ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है.
ग्लोबल लेवल पर संकेत बेहतर
कैलेंडर ईयर 2023 की चौथी तिमाही में भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (Indian GDP Data) की गोथ रेट सालाना आधार पर 8.4 फीसदी रही है. ऐसे में पूरे 2023 के साल में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की दर से बढ़ी है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार के कैपेक्स और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज ने 2023 में ग्रोथ के मोर्चे पर सार्थक नतीजे दिए हैं. रेटिंग एजेंसी का मानना है कि ग्लोबल लेवल पर प्रतिकूल परिस्थितियां अब कम रह गई हैं, जिसकी वजह से भारत आसानी से छह से सात फीसदी की ग्रोथ दर्ज कर सकता है.
भारत की अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन
मूडीज ने अपने वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024 में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़ों के कारण हमने 2024 के लिए ग्रोथ के अनुमान को 6.1 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. मूडीज ने कहा कि 2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था की सितंबर और दिसंबर तिमाही की मजबूत रफ्तार 2024 की मार्च तिमाही में जारी है.
शहरी मांग मजबूत
मूडीज ने कहा कि मजबूत जीएसटी (GST) कलेक्शन, बढ़ रही व्हीकल सेल्स, कंज्यूमर्स का भरोसा और डबल डिजिट की लोन ग्रोथ से पता चलता है कि शहरी मांग मजबूत बनी हुई है. सप्लाई साइड की बात करें, तो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई का विस्तार ठोस आर्थिक रफ्तार का प्रमाण है. इस साल के इंटरिम बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए आवंटन 11.1 लाख करोड़ रुपये या 2024-25 के सकल घरेलू उत्पाद के 3.4 फीसदी के बराबर रखा गया है. यह 2023-24 के अनुमान से 16.9 फीसदी अधिक है.
नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता की उम्मीद
मूडीज ने कहा कि हम आम चुनाव के बाद नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा हमारा मानना है कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम जारी रहेगा. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि प्राइवेट इंडस्ट्रियल कैपेक्स की ग्रोथ सुस्त रही है, लेकिन सप्लाई सीरीज डाइवर्सिफिकेशन के लाभ और सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं पर निवेशकों की प्रतिक्रिया से इसमें तेजी आने की उम्मीद है. साल 2024 भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई जी20 देशों के लिए चुनावी साल है. मूडीज ने कहा कि चुनाव का असर सीमा से आगे दिखाई देता है. इन चुनावों में जो नेता चुने जाएंगे, अगले 4 से 5 साल के दौरान घरेलू और विदेशी नीतियों पर उनका प्रभाव देखने को मिलेगा.