scorecardresearch

World MSME Day: एमएसएमई के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्‍च किए 3 नई इंश्‍योरेंस स्‍कीम, हर प्रोडक्‍ट की क्‍या है खासियत

Insurance For MEME: आई-सेलेक्ट लायबिलिटी की वजह से एसएमई, स्टार्टअप, मिड सेगमेंट इंडस्ट्रीज के लिए व्यापक पॉलिसी ऑफर पहले से बेहतर हो जाएगा.

Insurance For MEME: आई-सेलेक्ट लायबिलिटी की वजह से एसएमई, स्टार्टअप, मिड सेगमेंट इंडस्ट्रीज के लिए व्यापक पॉलिसी ऑफर पहले से बेहतर हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MSME Insurance

MSME Sector: इंटरनेशनल MSME डे के अवसर पर 3 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं, जिससे सेक्‍टर को सुरक्षा मिलेगी.

New Insurance Products For MSMEs: भारत की लीडिंग निजी सामान्य बीमा कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने इंटरनेशनल MSME डे के अवसर पर 3 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन्‍हें MSMEs को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इन 3 नई स्‍कीम में एमएसएमई सुरक्षा कवच पॉलिसी (MSME Suraksha Kavach Policy), प्रॉपर्टी ऑल रिस्क (PAR) पॉलिसी, और आई-सेलेक्ट लायबिलिटी (i-Select Liability) शामिल हैं. बता दें कि MSME को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. जिसमें लगभग 63 मिलियन एंटरप्राइजेज शामिल हैं और भारत की जीडीपी में 30% का योगदान देते हैं. इसके जरिए 113 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है.

MSME Suraksha Kavach Policy

एमएसएमई सुरक्षा कवच पॉलिसी एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे परिभाषित इंश्योर्ड खतरों के कारण एसेट्स के नुकसान को देखते हुए MSMEs की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. यह पॉलिसी एसटीएफआई- STFI (तूफान, टाइफून, चक्रवात, टेम्पेस्ट, टॉरनेडो, हरिकेंस, बाढ़ और सैलाब) और आतंकवाद के खतरों के लिए वैकल्पिक कवरेज का लाभ प्रदान करती है, जिससे बिजनेस को सुरक्षा का सही लेवल चुनने की सुविधा मिलती है.

Advertisment

हाइब्रिड फंड में कम रिस्क पर मिल सकता है हाई रिटर्न, डाइवर्सिफिकेशन का मिलेगा बेनेफिट, ये हैं टॉप परफॉर्मिंग स्कीम

'PAR' और i-Select Liability

इसके अलावा, 'PAR' पॉलिसी दुर्घटनाओं या दुर्भाग्य से होने वाले नुकसान को देखते हुए इमारतों, मशीनरी, स्टॉक और फर्नीचर सहित संपत्तियों की एक बड़ी रेंज को कवर करती है. जबकि आई-सेलेक्ट लायबिलिटी की वजह से एसएमई, स्टार्टअप, मिड सेगमेंट इंडस्ट्रीज के लिए व्यापक पॉलिसी ऑफर पहले से बेहतर हो जाएगा. साथ ही इससे रियल टाइम में पॉलिसी इश्यू करना और पॉलिसी खरीदना भी आसान हो जाएगा.

डिजिटल प्लेटफॉर्म से आसानी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड sme.icicilombard.com पर एक डेडिकेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली पहली कंपनी है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म MSMEs को इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट को आसानी से ऑनलाइन खरीदने, रिन्यू करने और इंडोर्स यानी सार्वजनिक रूप से समर्थन करने के साथ-साथ क्‍लेम को रजिस्टर करने की सुविधा देता है. यह GHI, मैरिन, लायबिलिटी, इंजीनियरिंग, वर्कर्स के लिए कॉम्पेनसेशन इंश्‍योरेंस, डॉक्टरों के लिए पीआई और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस सहित इंश्‍योरेंस सॉल्‍सूशंस की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है.

Govt Scheme:: इस स्‍कीम में 25 लाख जमा पर 11 लाख से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज, 5 साल की मैच्‍योरिटी, FD से ज्‍यादा रिटर्न

MSMEs और स्‍टार्ट-अप्‍स के लिए एक खास सर्विस

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर संजीव मंत्री ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर ले जाने में MSMEs की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज के डायनमिक बिजनेस के माहौल में, सभी बिजनेस , विशेष रूप से MSMEs के पास एक मजबूत रिस्‍क मैनेजमेंट और आकस्मिक योजना होनी चाहिए. बीमा इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बीमा इस सेक्टर को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और बिजनेस को किसी भी तरह की अनिश्चितता सामना करने के लिए सक्षम बनाता है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के नए बीमा उत्‍पाद MSMEs को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने MSMEs और स्‍टार्ट-अप्‍स के लिए एक खास सर्विस भी डेवलप की है, जो 5 लाख रुपये तक की स्वीकार्य संपत्ति और मैरिन क्लेम के लिए 10 वर्किंग डे के अंदर सेटलमेंट ऑफर पेश करती है. यह सुविधा अत्याधुनिक AI और बड़े डाटा एनालिटिक्स द्वारा संचालित है, जो एक बिना रुकावट क्लेम प्रॉसेस सुनिश्चित करती है.

Msme News Insurance Sector