scorecardresearch

मंदी झेल रही दुनिया के लिए भारत 'शाइनिंग स्पॉट', 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की बन सकता है अर्थव्यवस्था- मुकेश अंबानी

Indian Economy: मुकेश अंबानी का कहना है कि 2047 तक देश 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकता है. दुनिया 21वीं सदी को 'भारत की सदी' के रूप में देख रही है.

Indian Economy: मुकेश अंबानी का कहना है कि 2047 तक देश 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकता है. दुनिया 21वीं सदी को 'भारत की सदी' के रूप में देख रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
मंदी झेल रही दुनिया के लिए भारत 'शाइनिंग स्पॉट', 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की बन सकता है अर्थव्यवस्था- मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी का कहना है कि भारत अर्थव्‍यवस्‍था के लिहाज से शाइनिंग स्‍पॉट बन सकता है.

Reliance Family Day Function 2022: जब दुनियाभर में मंदी की आशंका है, बाजार में अनिश्चितताएं हैं और वोलेटिलिटी हावी है, भारत अर्थव्‍यवस्‍था के लिहाज से शाइनिंग स्‍पॉट बन सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के फाउंडर और उनके पिता धीरूभाई अंबानी के 90वें जन्मदिन के मौके पर वर्चुअल संबोधन में ये बात कही है. बता दें कि ये बात कही है. 28 दिसंबर को मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमैन के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान शेयर में निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न हासिल हुआ है.

Advertisment

21वीं सदी को 'भारत की सदी'

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का कहना है कि भारत में संभावनाएं अपार हैं. 2047 तक देश 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकता है. दुनिया 21वीं सदी को 'भारत की सदी' के रूप में देख रही है. अगले 25 साल भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में सबसे परिवर्तनकारी होंगे. आरआईएल की कमान संभालते हुए 20 साल पूरे होने के बाद मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस फैमिली डे फाउंडेशन 2022 में भाग लिया.

Upcoming IPO: 2023 में रहेगा जोरदार एक्‍शन, लॉन्‍च हो सकते हैं 2022 से डबल आईपीओ, लिस्‍ट में ये बड़े नाम

युवाओं के दम पर हासिल होगा लक्ष्‍य

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में युवा जनसंख्या बढ़ रही है, जो तकनीक के दम पर इस लक्ष्य को पाने की ओर बढ़ रही है. जनरेशनल शिफ्ट पर उन्‍होंने कहा कि आरआईएल ग्रुप 2 प्रमुख चीजों पर काम कर रहा है. युवा लीडर्स के साथ आरआईएल को सशक्त बनाना और दूसरा नए टैलेंट कैपिटल के साथ आरआईएल को समृद्ध करना.

Axis Bank के शेयर ने 2022 में दिखाया दम, रिकॉर्ड हाई के करीब भाव, Buy करें या Sell?

20 साल में निवेशकों की 17.4 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

मुकेश अंबानी की लीडरशिप में 20 सालों के दौरान आरआईएल नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया. उनकी लीडरशिप में कंपनी की इनकम, मुनाफा, मार्केट कैप में तेज बढ़ोतरी हुई. मुकेश अंबानी के नेतृत्व में कंपनी की आय 20 गुना तक बढ़ गई. इन 20 सालों में 87 हजार करोड़ सालाना की दर से निवेशकों की दौलत में 17.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. गूगल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों से RIL ने निवेश भी हासिल किया.

Reliance Industries Mukesh Ambani