scorecardresearch

Petrol and Diesel Rates: कच्चे तेल की घट सकती है मांग, पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आपके शहर में क्या हैं रेट्स?

Petrol and Diesel Rates: कच्चे तेल की घट सकती है मांग, पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आपके शहर में क्या है दाम?

Petrol and Diesel Rates: कच्चे तेल की घट सकती है मांग, पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आपके शहर में क्या है दाम?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-4-9ad50749ca

Petrol and Diesel Rates: पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम स्थिर हैं.

Petrol and Diesel Rates: मंगलवार को तेल की कीमतों में स्थिरता देखी गई, क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे संभावित बढ़ोतरी से मांग घट सकती है. ब्रेंट क्रूड 0335 जीएमटी पर 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर था, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2 सेंट गिरकर 80.08 डॉलर पर आ गया. दूसरी तरफ, पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि, अलग-अलग शहरों में हर दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वैट, माल ढुलाई शुल्क, लोकल टैक्सेज आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्य दर राज्य बदलती रहती हैं.

आखिरी बार कब हुआ था फ्यूल की कीमतों में बदलाव?

फ्यूल रेट्स में आखिरी बार देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. मई 2022 में केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से, कुछ राज्यों ने ईंधन पर वैट की कीमतें भी कम कर दी हैं, जबकि कुछ ने पेट्रोल और डीजल पर उपकर लगाया है. बहरहाल, गुड रिटर्न्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले दैनिक सुबह 6 बजे के अनुसार, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सहित प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisment

Also Read: गदर-2, पठान, जेलर से PVR Inox को मिला जोरदार बूस्‍ट, क्‍या शेयर भी साबित होगा ब्‍लॉक बस्‍टर

इन शहरों में क्या है रेट्स?

  • नई दिल्ली: पेट्रोल: 96.72, डीजल: 89.62
  • मुंबई: पेट्रोल: 106.31, डीजल: 94.27
  • चेन्नई: पेट्रोल: 102.77, डीजल 94.37
  • कोलकाता: पेट्रोल: 106.03
  • नोएडा : पेट्रोल: 96.79, डीजल: 89.96
  • गाजियाबाद पेट्रोल: 96.58, डीजल 89.75
  • गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18, डीजल: 90.05

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (OMC) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के अनुरूप अपने पेट्रोल मूल्य और डीजल की कीमत में रोजाना बदलाव करती हैं. पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है.

Diesel Price Petrol Price