/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/B6ew7vkZctnNbJbbKHn3.jpg)
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता के चलते तेल कंपनियों को भारी घाटा हो रहा है. (File)
Petrol-Diesel Rate today in Delhi, Kolkata, Chennai, Mumbai, Noida: महंगे क्रूड के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थितरा के चलते तेल कंपनियों को भारी घाटा सहना पड़ रहा है. जून तिमाही में IOC, HPCL और BPCL का कंबाइंड घाटा करीब 18480 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर आज यानी 8 अगस्त को भी राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.
तेल कंपनियों को कितना हुआ घाटा
IOC: इंडियन ऑयल को अप्रैल-जून तिमाही में 1992 करोड़ का घाटा हुआ है. कंपनी के मुताबिक, इस दौरान उसे एक लीटर पेट्रोल बेचने पर 10 रुपए और डीजल पर 14 रुपए का घाटा हुआ है. 2 साल में पहली बार इंडियन ऑयल ने तिमाही घाटा दर्ज किया है. बीते साल इसी अवधि में उसका नेट प्रॉफिट 5,941 करोड़ रुपए रहा था.
BPCL: आयल मार्केटिंग कंपनी BPCL को जून तिमाही में 6,290.80 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,192.58 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इनपुट कास्ट बढ़ने से कंपनी को घाटा हुआ है.
HPCL: एचपीसीएल को जून तिमाही में 10,197 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,795 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
सबसे महंगा तेल श्रीगंगानगर में
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर
(स्रोत: IOC)
सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.