scorecardresearch

Petrol and Diesel price Today: फेस्टिव सीजन में 3 रु तक सस्‍ता होगा पेट्रोल और डीजल, 6 महीने में 34% टूट चुका है क्रूड

Govt may cut petrol, diesel prices: इस साल क्रूड अपने हाई से करीब 34 फीसदी सस्‍ता हो चुका है. एक्‍सपर्ट इससे घरेलू स्‍तर पर तेल की कीमतों में राहत के रूप में देख रहे हैं.

Govt may cut petrol, diesel prices: इस साल क्रूड अपने हाई से करीब 34 फीसदी सस्‍ता हो चुका है. एक्‍सपर्ट इससे घरेलू स्‍तर पर तेल की कीमतों में राहत के रूप में देख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Petrol and Diesel price Today: फेस्टिव सीजन में 3 रु तक सस्‍ता होगा पेट्रोल और डीजल, 6 महीने में 34% टूट चुका है क्रूड

Crude Prices Today: ओपेक देशों द्वारा उत्‍पादन घटाने के निर्णय के बाद भी ब्रेंट क्रूड में कमजोरी आई है.

Govt may cut petrol, diesel price: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट जारी है. ओपेक देशों द्वारा उत्‍पादन घटाने के निर्णय के बाद भी ब्रेंट क्रूड में कमजोरी आई है. मंदी के चलते मांग घटने की आशंका से क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. इस साल क्रूड अपने हाई से करीब 34 फीसदी सस्‍ता हासे चुका है. एक्‍सपर्ट इससे घरेलू स्‍तर पर तेल की कीमतों में राहत के रूप में देख रहे हैं. उनका कहना है कि महंगाई को देखते हुए सरकार इस फेस्टिव सीजन पेट्रोल, डीजल पर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है.

मंदी की आशंका में टूट रहा है क्रूड

क्रूड में गिरावट बनी हुई है. इस साल 8 मार्च को क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. अभी यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें 6 महीने में करीब 34 फीसदी कमजोरी आ चुकी है. यूरोप के कई देश, चीन में अर्थव्‍यवस्‍था पर दबाव है. चीन के कई शहरों में कोविड 19 के चलते लॉकडाउन जैसे हालात हैं. इन देशों में लेटेस्‍ट डाटा बहुत ज्‍यादा उम्‍मीद जगाने वाले नहीं हैं. दूसरी कई अन्‍य बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में भी अभी अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में डर है कि आगे क्रूड की डिमांड कमजोर रह सकती है.

Advertisment

Stocks in News: Wipro, Astral, Paras Defence, Suzlon, Dreamfolks Services जैसे शेयर करा सकते हैं कमाई, इन वजहों से आज रहेगा एक्‍शन

घट सकते हैं तेल के रेट

IIFL के VP-रिसर्च अनुज गुप्‍ता का कहना है कि इस साल क्रूड में अपने हाई से अच्‍छी खासी गिरारवट आ चुकी है. मंदी की आशंका में कीमतों में नरमी बनी हुई है. डबल्‍यूटीआई क्रूड भी 85 डॉलर के आस पास तक टूट चुका है. क्रूड में गिरावट फिलहाल देश की इकोनॉमी के लिए बेहतर संकेत है. सरकार इस फेस्टिव सीजन आम लोगों को तेल पर राहत दे सकती है. उनका मानना है कि पेट्रोल और डीजल में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कमी आ सकती है. उनका कहना है कि महंगाई भी पहनले से अब कंट्रोल में है. यह 7 फीसदी के नीचे बनी हुई है.

पेट्रोल, डीजल पर आज भी राहत

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 7 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों का क्या है हाल

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर

सबसे सस्ता पेट्रोल: पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रु प्रति लीटर
सबसे सस्ता डीजल: पोर्ट ब्लेयर में 79.74 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा पेट्रोल: श्रीगंगानगर में 113.49 रु प्रति लीटर
सबसे महंगा डीजल: श्रीगंगानगर में 98.24 रु प्रति लीटर

(स्रोत: IOC)

Vat Fuel Prices Diesel Price Oil Prices Opec Crude Prices Petrol Price