scorecardresearch

RBI Latest Data: भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटकर 561.27 अरब डॉलर पर आया, एक हफ्ते में 5.68 अरब डॉलर की गिरावट

RBI Latest Data : रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 फरवरी को फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 561.27 अरब डॉलर रह गया, जबकि 10 फरवरी को यह 566.95 अरब डॉलर था.

RBI Latest Data : रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 फरवरी को फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 561.27 अरब डॉलर रह गया, जबकि 10 फरवरी को यह 566.95 अरब डॉलर था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
RBI Latest Data, India Forex Reserves, विदेशी मुद्रा भंडार, फॉरेक्स रिजर्व, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े, आरबीआई, RBI, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय रिजर्व बैंक, Reserve Bank of India

भारत के फॉरेन एक्सचेंज भंडार में पिछले एक हफ्ते के दौरान 5.68 अरब डॉलर की भारी गिरावट देखने को मिली है.

RBI Latest Data Forex Reserves Drop : भारत के फॉरेन एक्सचेंज भंडार में पिछले एक हफ्ते के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. यह जानकारी शुक्रवार को जारी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से सामने आई है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक 17 फरवरी को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 561.27 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 10 फरवरी को आंकड़ा 566.95 अरब डॉलर का था. इस तरह महज 7 दिनों के भीतर देश के फॉरेक्स रिजर्व में 5.68 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. इस अवधि के दौरान देश के गोल्ड रिजर्व 1.04 अरब डॉलर घटकर 41.82 अरब डॉलर रह गए हैं, जबकि SDR भी 87 मिलियन डॉलर घटकर 18.26 अरब डॉलर पर आ चुके हैं.

लगातार जारी है गिरावट का सिलसिला

चिंता की बात यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का यह सिलसिला लगातार जारी है. पिछले हफ्ते यानी 17 फरवरी को आरबीआई ने 10 फरवरी तक के जो आंकड़े जारी किए थे, उनके मुताबिक उससे पिछले सप्ताह के दौरान देश के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 8.31 अरब डॉलर यानी करीब 8.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. यह देश के फॉरेक्स रिजर्व में 11 महीने से ज्यादा समय में देखी गई सबसे बड़ी गिरावट थी.

Advertisment

Also Read : New Income Tax Regime: न्यू रिजीम में भी मिलेगी टैक्स छूट, इन 6 तरीकों से ले सकते हैं फायदा

रुपये को संभालने के लिए RBI को देना पड़ता है दखल

अक्टूबर 2021 में देश के विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के स्तर पर जा पहुंचे थे, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. लेकिन पिछले कई महीनों के दौरान RBI को रुपये को संभालने के लिए लगातार दखल देना पड़ रहा है, जिसके चलते देश के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व घटते जा रहे हैं. देश के कुल फॉरेक्स रिजर्व में पिछले 11 महीनों के दौरान आई गिरावट पर नजर डालें तो हालत काफी चिंताजनक नजर आती है. मार्च 2022 के अंत में देश का कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व जितना था, उसके मुकाबले 17 फरवरी तक 46.04 अरब डॉलर कम हो चुका था. अगर पिछले एक साल के आंकड़ों की तुलना करें तो यह गिरावट और भी बढ़कर 71.69 अरब डॉलर या 76,864 करोड़ रुपये हो जाएगी.

Also Read : GST का रिफंड क्लेम करना हुआ आसान, ऐसे देना होगा एप्लीकेशन, समझें पूरी प्रॉसेस

Rbi Forex Reserve