/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/22/qjBQFMgq5lXC4kFUFXVH.jpg)
RBI MPC News : आरबीआई ने जून 2025 की पॉलिसी में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करके रेपो रेट का 5.50 फीसदी कर दिया था. (PTI)
RBI Monetary Policy, MPC Meet 2025 Live Updates : वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी RBI MPC बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. नीतिगत ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं हुई और रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. आरबीआई ने ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता का हवाला दिया, साथ ही कहा गया कि पिछले रेट का क्या असर होगा, इसे देखने के लिए अभी समय चाहिए. एमपीसी के सभी 6 सदस्य रेट कट न करने के पक्ष में सहमत थे.
इसके पहले जून पॉलिसी में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करके आरबीआई ने रेपो रेट को 5.50 फीसदी कर दिया गया है. आरबीआई ने फरवरी से जून के बीच इस साल रेपो दर में 3 बार लगातार कटौती की थी. फरवरी और अप्रैल में भी आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वॉइंट और 25 बेसिस प्वॉइंट घटाया था. यानी 3 बार में रेपो रेट 1 फीसदी घटा था. फिलहाल रिजर्व बैंक के इस एलान के बाद आपके होम लोन और कार लोन समेत तमाम कर्जों पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों और उनकी EMI में स्थिरता रहने की उम्मीद की जा सकती है.
FY26 : GDP ग्रोथ अनुमान 6.5%
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी पर बनाए रखा है. Q1FY26 के लिए इसके 6.5%, Q2FY26 के लिए 6.7%, Q3FY26 के लिए 6.6% और Q4FY26 के लिए 6.3% रहने का अनुमान है.
FY26 : महंगाई दर का अनुमान घटाया
आरबीआई ने FY26 के लिए सीपीआई महंगाई का अनुमान 3.7% से घटाकर 3.1% किया है. Q2 FY26 के लिए अनुमान 3.4% से घटाकर 2.1%, Q3 FY26 के लिए 3.9% से घटाकर 3.1% और Q4 FY26 के लिए 4.4% पर बरकरार रखा है. Q1 FY27 के लिए इसके 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है.
लंबी अवधि तक ब्याज दरें रह सकती हैं स्टेबल
सुवदीप रक्षित, चीफ इकोनॉमिस्ट, कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज, का कहना है कि आरबीआई ने अगस्त की पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका कारण यह है कि 4QFY26 से महंगाई में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है, हालांकि आरबीआई को CY2025 (साल 2025) के बाकी समय के लिए महंगाई के आंकड़े काफी कम लग रहे हैं.
ऐसा लगता है कि आरबीआई बाजार में पर्याप्त नकदी बनाए रखेगा, ताकि ब्याज दरों में कटौती का असर आगे भी बना रहे. आरबीआई अब लंबी अवधि तक ब्याज दरों को नहीं बदलेगा, क्योंकि उसका ध्यान अब FY2027 की महंगाई और आर्थिक विकास की स्थिरता पर है. आगे चलकर आरबीआई का रुख नरम करना मुश्किल होगा और यह तभी होगा जब आर्थिक विकास की संभावनाएं काफी कमजोर दिखें.
अक्टूबर 2025 में एक और रेट कट?
PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड के हेड - फिक्स्ड इनकम, पुनीत पाल का कहना है कि आरबीआई ने ब्याज दरों को जस का तस रखा है और मॉनेटरी पॉलिसी का रुख "न्यूट्रल" यानी संतुलित बनाए रखा गया है. FY26 के लिए महंगाई का अनुमान घटाकर 3.10% कर दिया गया है, जो पहले 3.70% था. लेकिन GDP ग्रोथ का अनुमान 6.50% पर ही बरकरार रखा गया है.
RBI का फोकस "कोर महंगाई" पर रहा, और यह बताया गया कि महंगाई कम होने की वजह मुख्य रूप से खाने-पीने की चीजों के दाम घटना है. RBI ने FY27 की पहली तिमाही (Q1) के लिए CPI का अनुमान 4.90% बताया है. हमारा मानना है कि GDP ग्रोथ RBI के अनुमान से कुछ कम रह सकती है, और उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर 2025 में RBI 0.25% की एक और कटौती कर सकती है.
- Aug 06, 2025 09:38 IST
RBI MPC Live Updates : दरें स्थिर बने रहने की संभावना
आरईएइंडिया (हाउसिंगडॉटकॉम) केमुख्यकार्यपालकअधिकारीप्रवीणशर्मानेकहाकिइससालपहलेहीएकफीसदीकीकटौतीहोचुकीहैलिहाजादरोंकोस्थिरहीबनाएरखनेकीउम्मीदहै. घरखरीदारअबअल्पकालिकब्याजदरोंसेकहींज्यादादीर्घकालिकआत्मविश्वाससेप्रेरितहैं. रियलएस्टेटडेवलपरभीलचीलेभुगतानविकल्पोंऔरसूझबूझभरेप्रोत्साहनोंकेजरियेघरोंकीमांगबनाएहुएहैं.
- Aug 06, 2025 09:38 IST
RBI MPC Live Updates : पिछले रेट कट का असर देखने के लिए चाहिए समय
ग्रांटथॉर्नटनभारतमेंसाझेदारविवेकअय्यरनेकहाकिवैश्विकआर्थिकपरिदृश्यअबभीअस्थिरहैऔरपिछलीदरकटौतियोंकेअसरकोपूरीतरहदेखनेकेलिएअभीऔरसमयकीदरकारहै. उन्होंनेकहाकिसीमाशुल्कसेजुड़ीअनिश्चितताकेपहलूकोआरबीआईपिछलीदरकटौतीकेसमयहीध्यानमेंरखचुकाहै. ऐसेमेंहमेंनहींलगताहैकिइसकानीतिगतनिर्णयपरतत्कालप्रभावपड़नाचाहिए.
- Aug 06, 2025 09:35 IST
RBI MPC Live Updates : रेट कट पर मिली जुली राय
विशेषज्ञोंकामाननाहैकिइसबाररिजर्वबैंकब्याजदरकोलेकरयथास्थितिबनाएरखसकताहै. अमेरिकाकीतरफसेभारतीयआयातपर 25 फीसदीशुल्कलगानेकीघोषणाकेबादआरबीआईअधिकव्यापक-आर्थिकआंकड़ोंकाइंतज़ारकरसकताहै. इंडस्ट्रीकेएकतबकेकोउम्मीदहैकिबुधवारकोरेपोदरमें 0.25 फीसदीकीकटौतीकीजासकतीहै.
- Aug 06, 2025 09:30 IST
RBI MPC Live Updates : क्या होगा असर आम जनता पर?
अगर दरें स्थिर रहती हैं, तो होम लोन, एजुकेशन लोन और कार लोन की EMI में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अगर कटौती होती है, तो इससे लोन सस्ते हो सकते हैं और लोगों को राहत मिल सकती है.
- Aug 06, 2025 09:30 IST
RBI MPC Live Updates : क्यों नहीं होगी इस बार कटौती?
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस के मुताबिक, इस बार की मौद्रिक नीति अमेरिका में 25 फीसदी शुल्क और जून की कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर आधारित नहीं होगी. दरअसल, RBI ने अप्रैल में टाले गए 26 फीसदी शुल्क को पहले ही अपनी जून नीति में शामिल कर लिया था. इसलिए शुल्क या बाहरी घटनाएं अब नीति में बड़ा बदलाव नहीं लाएंगी.
- Aug 06, 2025 09:29 IST
RBI MPC Live Updates : क्या हो सकता है बदलाव?
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री सबनवीस का मानना है कि मुद्रास्फीति के अनुमान में मामूली कमी हो सकती है, जो अब 3.7 फीसदी से घटकर 3.5–3.6 फीसदी हो सकता है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों और वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए RBI इस बार सतर्क रुख अपनाएगा.
- Aug 06, 2025 09:29 IST
RBI MPC Live Updates : कुछ विशेषज्ञ कटौती के पक्ष में
कुछ जानकार मानते हैं कि मौजूदा समय में विकासकीचुनौती मुद्रास्फीति के जोखिम से ज्यादा अहम है. ऐसे में रेपो रेट में और कटौती की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता. RBI पहले ही तीन बार कटौती कर चुका है, जिससे कुल 1 फीसदी की राहत मिल चुकी है.