scorecardresearch

Rbi Monetary Policy Update: रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, FY25 GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

RBI MPC Meeting Live Updates: रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी 2024 को पॉलिसी का एलान करते हुए में ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है.

RBI MPC Meeting Live Updates: रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी 2024 को पॉलिसी का एलान करते हुए में ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RBI Monetary Policy, CRR, Repo Rate

Rbi Monetary Policy Live: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. (PTI)

RBI Monetary  Policy Committee (MPC) Meet Live: रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मौजूदा वित्‍त वर्ष की 6वीं मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) में भी राहत दी है. रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी 2024 को पॉलिसी (Rbi Monetary Policy Live Updates) का एलान करते हुए में ब्‍याज दरों (Interest Rate) में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है. रेपो रेट (Repo Rate) पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. यह लगातार 6वीं पॉलिसी है, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अंतिम बार फरवरी 2023 की पॉलिसी में ब्‍याज दरों में इजाफा हुआ था. रेपो दर वह ब्याज दर है, जिसपर कमर्शियल बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. इससे होमलोन (Home Loan) या अन्‍य लोन की दरें भी प्रभावित होती हैं.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से मिले-जुले संकेत ही मिल रहे हैं. अस्थिर ग्‍लोबल स्थितियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने बेहतर प्रदर्शन किया है. महंगाई भी कंट्रोल में है. कमिटी में 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट को अभी 6.5% पर ही स्थिर रखने के पक्ष में अपना फैसला दिया है. MSF को भी इस बार बिना किसी बदलाव के 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.

6 बढ़ोतरी के बाद 6 बार से पॉज

Advertisment

मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच ब्‍याज दरों में लगातार 6 बार इजाफा किया गया था. 6 बार में ब्याज दरें 2.5 फीसदी बढ़ गईं. फरवरी 2023 के बाद से यह लगातार 6वीं पॉलिसी है, जब ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. इसके पहले पिछले साल दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा हुआ था. 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वॉइंट, अगस्‍त 2002 में 50 बेसिस प्‍वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था. इस तरह से मई 2022 के बाद से रेपो रेट में 2.50 फीसदी बढ़ोतरी हुई. मई 2022 के पहले रेपो रेट 4 फीसदी था, जो अभी 6.50 फीसदी है.

  • Feb 08, 2024 14:08 IST

    RBI MPC Meeting Live: अगली पॉलिसी में बदलेगा एमपीसी का रुख!

    पुनीत पाल, हेड-फिक्‍स्‍ड इनकम, पीजीआईएम इंडिया म्‍यूचुअल फंड का कहना है कि एमपीसी की मीटिंग में आज नीतिगत दरों और मॉनेटरी पॉलिसी स्‍टांस पर यथास्थिति बरकरार रखी गई है. बाजार के कुछ वर्ग रुख में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे जो कि नहीं हुआ. हालांकि, हमारे विचार में पॉलिसी सॉफ्ट थी, क्योंकि प्रोफेसर जयंत वर्मा ने रेट कट के लिए मतदान किया था और गवर्नर ने अंडरलाइंग फाइनेंशियल स्‍टेबिलिटी काक हाइलाइट किया. वहीं FY25 महंगाई के पूर्वानुमान को 4.50 फीसदी पर उजागर किया, जो कि पॉलिसी रेपो रेट से 200 बीपीएस कम है. उम्‍मीद है कि अप्रैल 2024 की अगली एमपीसी पॉलिसी में मॉनेटरी पॉलिसी का स्‍टांस बदला जाएगा.



  • Feb 08, 2024 14:02 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: लिक्विडिटी को लेकर आरबीआई सतर्क

    बीएनपी परिबा म्‍यूचुअल फंड के चीफ इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफिसर- फिक्‍स्‍ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि जैसा कि अनुमान था, हमने ग्रोथ की उम्मीदों से होने वाली अनिश्चितता, बदलते जियो-पॉलिटिकल डायनमिक्‍स और महंगाई पर इसके प्रभाव को देखते हुए आरबीआई द्वारा वेट एंड वाच का अप्रोच देखा गया. कर्व के शॉर्टर एंड पर सख्ती और कर्व के लॉन्‍गर एंड पर प्रदर्शित दरों में स्थिरता आगे चलकर महंगाई को लेकर पॉजिटिव संकेत दे रही हैं. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने महंगाई के अनुमान को वित्त वर्ष 2024 के 5.40 फीसदी की अपेक्षा से घटाकर 4.50 फीसदी कर दिया है. ग्रोथ के मोर्चे पर आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी के 7 फीसदी पर स्थिर रहने की उम्मीद लगाई है. आरबीआई लिक्विडिटी पर एक बैलेंस अप्रोच बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जो कि उनके वर्तमान लिक्विडिटी मैनेजमेंट में दिखाई देता है.



  • Feb 08, 2024 13:54 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: ई-रुपी को लेकर बड़ा फैसला

    आरबीआई ने 8 फरवरी 2024 को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पायलट परियोजना में ‘ऑफलाइन’ लेन-देन शुरूआत करने घोषणा की है. इसका मतलब है कि डिजिटल रुपये (E-Rupee) के यूजर्स लिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में भी लेनदेन कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि प्रायोगिक परियोजना के तहत इसमें कार्यक्रम आधारित अतिरिक्त उपयोग को शामिल किया जाएगा. आरबीआई ने दिसंबर, 2022 में खुदरा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की प्रायोगिक शुरुआत की थी. 



  • Feb 08, 2024 11:38 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: ग्रामीण मांग में तेजी जारी

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीण मांग में तेजी जारी है, शहरी खपत मजबूत बनी हुई है और पूंजीगत व्यय में ग्रोथ के कारण इन्‍वेस्‍टमेंट साइकिल रफ्तार पकड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निजी निवेश में भी सुधार के संकेत दिख रहे हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. 



  • Feb 08, 2024 11:36 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: ब्याज दरों में कटौती का लाभ

    ब्याज दरों में कटौती का लाभ अभी पूरी तरह से कंज्‍यूमर्स को नहीं मिला है. वहीं मौजूदा आर्थिक गति अगले वित्त वर्ष में भी बरकरार रहेगी. निवेश चक्र गति पकड़ रहा है, निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय में सुधार के संकेत मल रहे हैं. घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत हैं.



  • Feb 08, 2024 10:33 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: FY25 CPI 4.5% रहने का अनुमान

    - आरबीआई ने FY25 के लिए CPI इनफ्लेशन के 4.5 फीसदी पर रहने के अनुमान को बरकरार रखा है. 
    - जनवरी-मार्च 2024 CPI इनफ्लेशन का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया. 
    - अप्रैल-जून 2024 CPI इनफ्लेशन का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया.
    - जुलाई-सितंबर 2024 CPI इनफ्लेशन का अनुमान 4 फीसदी पर बरकरार.
    - अक्‍टूबर-दिसंबर 2024 CPI इनफ्लेशन का अनुमान 4.7 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी किया. 
    - जनवरी-मार्च 2025 CPI इनफ्लेशन का अनुमान 4.7 फीसदी. 



  • Feb 08, 2024 10:28 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: आरबीआई का रुख पहले की तरह बरकरार 

    आरबीआई गवर्नर के अनुसार एमपीसी ने महंगाई को काबू में रखने और इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चतता के बीच देश की अर्थव्यवस्था मजबूती दिखा रही है. एक तरफ इकोनॉमी बढ़ रही है, दूसरी ओर महंगाई में कमी आई है. ग्रोथ की गति तेज हो रही है और यह अधिकतर विश्लेषकों के अनुमानों से आगे निकल रही है.



  • Feb 08, 2024 10:25 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: FY25 GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

    -वहीं आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. 
    -अप्रैल-जून 2024 GDP ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया 
    -जुलाई-सितंबर 2024 GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया
    -अक्‍टूबर-दिसंबर 2024 GDP ग्रोथ का अनुमान 6.4 फीसदी से बढ़ाकर 7.0 फीसदी किया
    -जनवरी-मार्च 2025 GDP ग्रोथ अनुमान 6.9 फीसदी



  • Feb 08, 2024 10:14 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: MSF 6.75 फीसदी पर बरकरार

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से मिले-जुले संकेत ही मिल रहे हैं. अस्थिर ग्‍लोबल स्थितियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने बेहतर प्रदर्शन किया है. महंगाई भी कंट्रोल में है. कमिटी में 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट को अभी 6.5% पर ही स्थिर रखने के पक्ष में अपना फैसला दिया है. MSF को भी इस बार बिना किसी बदलाव के 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.



  • Feb 08, 2024 08:47 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: अगस्त 2024 से हो सकता है रेट कट

    येस बैंक की रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि आरबीआई फरवरी पॉलिसी में दरों और रुख में कोई बदलाव नहीं करेगा. भले ही महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट गया है और कोर रिटेल प्राइस नीचे की ओर जा रही हैं, आरबीआई से महंगाई की गतिशीलता पर पैनी नजर बनाए रखने की उम्मीद है, वह भी यह देखते हुए कि हाल फिलहाल में जलवायु परिस्थितियों में अनिश्चितताओं और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण फूड साइड की महंगाई नेचर में रीकरंट रही है. जब तक ग्रोथ जारी रहेगा, मॉनेटरी पॉलिसी ध्यान महंगाई के दबाव को नियंत्रित रखने पर रहेगा. 4 फीसदी के घोषित टारगेट को पाने की दिशा में आरबीआई का गाइडेंस जारी रहेगा, और हमें उम्मीद है कि दरों में कटौती (RBI Rate Cut) अगस्त 2024 में होगी. लिक्विडिटी के मोर्चे पर, हमें लगता है कि आरबीआई वर्तमान में ऑपरेटिव रेट के सिग्नलिंग रेट करीब होने के लिए गाइड कर रहा है. 



  • Feb 08, 2024 08:46 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: पैनल में कौन शामिल

    इस समिति में तीन बाहरी सदस्य और आरबीआई के तीन अधिकारी शामिल हैं. पैनल में बाहरी सदस्य शशांक भिडे, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा हैं. गवर्नर दास के अलावा डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा और कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन भी इसके सदस्य हैं.



  • Feb 08, 2024 08:45 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: पिछली पॉलिसी में CPI अनुमान

    आरबीआई ने FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार रखा है. वहीं Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार रखा. जबकि Q1FY25 के लिए CPI अनुमान 5.2% और Q3FY25 के लिए CPI अनुमान 4.7% रहा.



  • Feb 08, 2024 08:45 IST

    RBI MPC Meeting LIVE: पिछली पॉलिसी में जीडीपी अनुमान

    पिछली बार 8 दिसंबर 2023 को पॉलिसी का एलान करते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को  6.5 फीसदी पर स्थिर रखा. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़कार 7 फीसदी कर दिया है. SDF रेट 6.25% पर बरकरार रखा गया है, जबकि MSF रेट 6.75% पर बरकरार रखा है.



Rbi Monetary Policy Repo Rate Rbi Monetary Policy Live Updates Home Loan