/financial-express-hindi/media/post_banners/t0mivrRnnQzFQcaiv2n9.jpg)
RBI जल्द ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को PCA फ्रेमवर्क से बाहर ला सकता है.
Central Bank of India: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से जल्द ही बाहर आ सकता है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, जिसके चलते यह अनुमान जताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने RBI को प्रजेंटेशन दिया है. प्रजेंटेशन में सामने आया है कि पिछली 5 तिमाहियों में बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अनुरोध पर RBI गौर कर रहा है और जल्द ही वित्तीय संकट के समय लगाए गए PCA फ्रेमवर्क को हटाए जाने का फैसला लिया जा सकता है.
Paytm शेयर धारकों ने विजय शेखर शर्मा पर जताया भरोसा, बने रहेंगे कंपनी के CEO
बैंक की वित्तीय स्थिति में हुआ है सुधार
चालू वित्त वर्ष (FY2022-23) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 14.2 फीसदी बढ़कर 234.78 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष (FY2021-22) के जून तिमाही में केवल 205.58 करोड़ रुपये था. मौजूदा वित्त वर्ष (FY2022-23) के जून तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रास NPA गिरकर 14.9 फीसदी हो गया जो पिछले वित्त वर्ष (FY2021-22) के समान तिमाही में 15.92 फीसदी था. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नेट NPA पिछले वित्त वर्ष (FY2021-22) जून तिमाही के 5.09 फीसदी से घटकर मौजूदा वित्त वर्ष (FY2022-23) जून तिमाही में 3.93 फीसदी हो गया है. नेट NPA बहुत अधिक होने(net non-performing assets) और एसेट पर कम रिटर्न (low Return on Assets) मिलने यानी वित्तीय संकट की वजह से RBI ने जून 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को PCA फ्रेमवर्क में डाल दिया था.
देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दिया इलेक्ट्रिक जीप, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ, देखिए वायरल वीडियो
क्या है PCA फ्रेमवर्क
बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रहे किसी भी बैंक को PCA फ्रेमवर्क के दायरे में RBI सीमित कर सकता है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को PCA फ्रेमवर्क से बाहर निकाले जाने का अनुमान है. इससे पहले सितंबर 2021 में RBI ने इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक को PCA फ्रेमवर्क से बाहर निकाला था. PCA फ्रेमवर्क हटाए जाने के बाद बैंक अपने ग्राहकों को लोन दे सकता है साथ ही कई पाबंदियां हटा दी जाती हैं.