/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/22/qjBQFMgq5lXC4kFUFXVH.jpg)
RBI Decision on Repo Rate : रेपो रेट का एलान ऐसे मौके पर होने जा रहा है, जब अप्रैल में CPI इनफ्लेशन 3.16% पर आ गया है. (File Photo : PTI)
RBI Monetary Policy, MPC Meet 2025 Live Updates: वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी RBI MPC बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दर घटाने का एलान कर दिया. नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 5.50 फीसदी कर दिया गया है. आरबीआई ने रेपो दर में कटौती का एलान इस साल में लगातार तीसरी बार किया है. इससे पहले फरवरी और अप्रैल में भी आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वॉइंट और 25 बेसिस प्वॉइंट घटाकर 6.00 फीसदी कर दिया था. रिजर्व बैंक के इस एलान के बाद आपके होम लोन और कार लोन समेत तमाम कर्जों पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों और उनकी EMI में कमी आने की उम्मीद की जा सकती है.
रुख ‘अनुकूल’ (Accommodative) से ‘तटस्थ’ (Neutral)
जून पॉलिसी में, MPC ने ‘अनुकूल’ (Accommodative) रुख से ‘तटस्थ’ (Neutral) रुख में बदलाव किया है. आर्थिक विशेषज्ञ भी मान रहे थे कि इस बार सेंट्रल बैंक लगातार तीसरी कटौती (Repo Rate) की घोषणा कर सकता है. हालांकि, कटौती कितनी होगी, इसे लेकर राय बंटी हुई थी. लेकिन एसबीआई रिसर्च समेत कुछ रिसर्च में 50 बेसिस अंकों की कटौती की बात कहीं गई थी.
FY26 : GDP ग्रोथ अनुमान 6.5%
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी पर बनाए रखा है. Q1FY26 के लिए इसके 6.5%, Q2FY26 के लिए 6.7%, Q3FY26 के लिए 6.6% और Q4FY26 के लिए 6.3% रहने का अनुमान है.
FY26 : महंगाई दर का अनुमान
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने FY26 के लिए सीपीआई महंगाई का अनुमान 4% से घटाकर 3.7% किया है. Q1 FY26 के लिए अनुमान 3.6% से घटाकर 2.9%, Q2 FY26 के लिए 3.9% से घटाकर 3.4% और Q3 FY26 के लिए 3.8% से घटाकर 3.9% किया गया है.
रेपो रेट को एलान ऐसे मौके पर हुआ है, जब अप्रैल में CPI इनफ्लेशन 3.16% पर आ गया है, जो आरबीआई के 2 से 4% मिड टर्म लक्ष्य के भीतर है. वहीं, भारत की रियल जीडीपी जनवरी-मार्च में 7.4% की 4 महीने के हाई पर पहुंच गई.
शॉर्टर एंड यील्ड और स्प्रेड एसेट्स को लाभ
चर्चिल भट्ट, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट - इन्वेस्टमेंट, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस का कहना है कि RBI ने जो 50 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की, साथ ही 'उदार' से 'तटस्थ' रुख में बदलाव भी किया. इसका मतलब है कि RBI आगे के निर्णय आंकड़ों के आधार पर लेगा और दरें घटाने का भरोसा नहीं देगा. केंद्रीय बैंक ने CRR को चार चरणों में कुल 100 बेसिस प्वॉइंट घटा दिया, जिससे बैंकिंग सिस्टम में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी जुड़ी. CRR में कटौती बाजार के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. कुल मिलाकर, हमें सरकारी बॉन्ड के रिटर्न कर्व में थोड़ी तेजी आने की उम्मीद है, जिसमें छोटी अवधि वाले बॉन्ड और क्रेडिट स्प्रेड एसेट्स को लाभ मिलेगा.
क्रेडिट डिमांड को बढ़ावा
सुदीप्ता रॉय, मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड का कहना है कि RBI के फैसले यह स्पष्ट संकेत देते हैं कि आर्थिक विकास को ऊंचे लक्ष्यों तक पहुंचाने पर उनका पूरा ध्यान है, भले ही वैश्विक परिस्थितियां अनिश्चित हों. बड़ी दर कटौती और आक्रामक CRR कटौती के जरिए आर्थिक प्रोत्साहन को पहले ही लागू करना, न केवल क्रेडिट डिमांड को बढ़ावा देगा, बल्कि फाइनेंशियल सिस्टम में स्थायी नकदी जोड़ेगा और अर्थव्यवस्था में धन की कुल लागत को भी कम करेगा.
- Jun 06, 2025 10:27 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : FY26 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5%
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी पर बनाए रखा है. Q1FY26 के लिए इसके 6.5%, Q2FY26 के लिए 6.7%, Q3FY26 के लिए 6.6% और Q4FY26 के लिए 6.3% रहने का अनुमान है.
- Jun 06, 2025 10:22 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : महंगाई दर का अनुमान
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सीपीआई महंगाई का अनुमान 4% से घटाकर 3.7% किया है.
सीपीआई महंगाई अनुमान (पहले और अब)
FY26 : 4.0%, 3.7%
Q1 FY26 : 3.6%, 2.9%
Q2 FY26 : 3.9%, 3.4%
Q3 FY26 : 3.8%, 3.9% - Jun 06, 2025 10:04 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : GDP अपडेट
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अस्थायी अनुमानों के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर 2024-25 की चौथी तिमाही में धीमी होकर 7.4 फीसदी हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8.4 फीसदी थी. यह गिरावट मैन्युफैक्चरिंग, खपत, और प्रमुख सर्विसेज सेक्टर में कमजोर प्रदर्शन के कारण हुई. पूरे वित्त वर्ष FY25 के लिए, जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी तक गिर गई, जो पिछले 4 सालों में सबसे कम है.
- Jun 06, 2025 09:53 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : ग्रोथ और इनफ्लेशन का अनुमान
इकोनॉमिस्ट का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में ते गिरावट के कारण मई और जून में महंगाई आरबीआई के 4% के लक्ष्य से नीचे रहने की संभावना है. मानसून की बारिश की जल्दी शुरुआत, जो देश की लगभग आधी कृषि भूमि को सींचती है, भी कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद करेगी. उनका मानना है कि केंद्रीय बैंक वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के लिए अपनी महंगाई के पूर्वानुमान को 0.4-0.5 पर्सेंटेज प्वॉइंट तक कम कर सकता है.
- Jun 06, 2025 09:50 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : पॉलिसी के पहले स्टॉक मार्केट में बिकवाली
आरबीआई पॉलिसी एलान के पहले शेयर बाजार में गिरावट है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 81,238 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 45 अंक कमजोर होकर 24,706 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
- Jun 06, 2025 09:49 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : 2025 में कुल 100 अंकों की कटौती?
नोमुरा ने अनुमान लगाया है कि इस साल कुल 100 बेसिस प्वॉइंट (bps) की रेपो दर में कटौती हो सकती है, जो बाजार के आम अनुमान 50 bps से दोगुना है. अगर ऐसा होता है तो रेपो रेट घटकर 5.00% तक आ सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार हमारा अनुमान है कि 100 bps की कटौती आम राय 50 bps से ज्यादा है, और हमें लगता है कि 2026 में अतिरिक्त कटौती के जोखिम बने रहेंगे.
- Jun 06, 2025 09:45 IST
RBI Monetary Policy Meet Live Updates : आरबीआई के एलान कहां देखें
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे से ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा करेंगे. आप इस कार्यक्रम को पीआईबी, आरबीआई और वित्त मंत्रालय के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब चैनलों पर लाइव देख सकते हैं.
यहां पॉलिसी एलान और आरबीआई अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं:
आरबीआई यूट्यूब चैनल लाइवस्ट्रीम : https://www.youtube.com/watch?v=tAYb2tLhIJw
वित्त मंत्रालय यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@ministryoffinancegovernmen8364
पीआईबी इंडिया यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@pibindia