/financial-express-hindi/media/post_banners/0BO2X8IJwo9IKoIpPEni.jpg)
लोगों का बाहर निकलना बढ़ रहा है तो खुदरा बिक्री में इजाफा दिख रहा है. (Image- Pixabay)
Retail Sales on Track: कोरोना महामारी के झटके से इकॉनमी अब धीरे-धीरे उबर रही है और आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट रही है. इसी कड़ी में खुदरा कारोबार की बात करें तो कोरोना से पहले के मुकाबले पिछले महीने मई 2022 में यह 24 फीसदी बढ़ गया. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. RAI के सीईओ कुमार राजगोपालन के मुताबिक प्री-कोविड लेवल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती दो महीनों में लगातार सुधार देखना उत्साहजनक है. अप्रैल 2022 में प्री-कोविड अप्रैल 2019 के मुकाबले सेल्स ग्रोथ 23 फीसदी और मई 2022 में मई 2019 के मुकाबले 24 फीसदी ग्रोथ रही.
देश के सभी हिस्सों में बढ़ी सेल्स
RAI के लेटेस्ट 'रिटेल बिजनेस सर्वे' के मुताबिक मई 2019 के मुकाबले पिछले महीने पश्चिमी भार में खुदरा कारोबार 30 फीसदी और पूर्वी भारत में 29 फीसदी की दर से बिक्री बढ़ी. इसी प्रकार दक्षिणी भारत में खुदरा बिक्री प्री-कोविड मई 2019 के मुकाबले पिछले महीने 22 फीसदी और उत्तरी भारत में 16 फीसदी की दर से बढ़ी.
बाहर निकलना बढ़ा तो सेल्स में आया उछाल
राजगोपालन के मुताबिक बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है लेकिन अब ग्राहक खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं क्योंकि लोगों का मिलना-जुलना तेज हो रहा है.शादियों के सीजन और ऑफिस से फिर काम शुरू होने के चलते कपड़े और जूते-चप्पल की बिक्री बढ़ी. बाहर निकलना बढ़ा है तो क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स में 41 फीसदी और फुटवियर में 30 फीसदी की ग्रोथ दिखी. इसके अलावा ब्यूटी एंड वेलनेस में 9 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ रही. प्री-कोविड मई 2019 के मुकाबले पिछले महीने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री 15 फीसदी, कपड़ों की बिक्री 24 फीसदी, फूड एंड ग्रॉसरी की बिक्री 23 फीसदी और खेलकूद के सामानों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी.
(इनपुट: पीटीआई)