scorecardresearch

RBI on RuPay Credit Card-UPI Linkage: रूपे क्रेडिट कार्ड लिंकेज से बढ़ेगा यूपीआई का इस्तेमाल, P2M ट्रांजैक्शन में भी होगा इजाफा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने से कुल यूपीआई लेनदेन में P2M ट्रांजेक्शन की हिस्सेदारी बढ़ेगी.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने से कुल यूपीआई लेनदेन में P2M ट्रांजेक्शन की हिस्सेदारी बढ़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
rbi

RBI गवर्नर ने जून में बताया था कि देश में 26 करोड़ से अधिक UPI यूजर हैं, जिनमें 5 करोड़ से अधिक मर्चेंट्स शामिल हैं.

Technology for MSMEs: रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit cards) को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) को से जोड़े जाने से बिजनेस में काफी मदद मिलेगी. दोनों को लिंक करने से यूपीआई मर्चेंट्स को ओवरड्राफ्ट, कैप्चर एंड होल्ड फेसिलिटी, एनवायसिंग सपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी. ये बातें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अपने अगस्त 2022 के बुलेटिन में कही हैं.

रिजर्व बैंक का मानना है कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोडे़ जाने के बाद UPI के Person-to-Merchants (P2M) ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा. RBI ने कहा है कि इस बदलाव से कुल यूपीआई लेनदेन में P2M ट्रांजैक्शन की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. जुलाई 2022 में UPI के जरिए किए गए एक Person to Merchants (P2M) ट्रांजैक्शन की औसत वैल्यू 769 रुपये थी.

Advertisment

फिलहाल देश में 26 करोड़ से अधिक UPI यूजर हैं, जिनमें 5 करोड़ से अधिक मर्चेंट्स शामिल हैं. यह जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून महीने में दी थी. नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में UPI के जरिए 628.8 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए. इन ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग 10.63 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए. इनमें 299.9 करोड़ P2M ट्रांजैक्शन थे, जिनके जरिए करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया.

Indian Railway: भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल? क्या है इसमें खास और कैसे बुक करें टिकट

पिछले साल के इसी महीने यानी जुलाई 2021 में कुल 324.7 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए थे, जिनके जरिए करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था. इनमें 125.7 करोड़ P2M ट्रांजैक्शन थे, जिनके जरिए 99,597 करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए थे.

RBI के इस सुझाव से फाइनेंशियल टेक्नॉलजी कंपनियां (Fintech) भी सहमत हैं. उनका कहना  है कि UPI को रुपे क्रेडिट कार्ड से जोड़ने पर इनका इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी. पेमेंट्स सॉल्यूशन कंपनी सर्वत्र टेक्नोलॉजीज़ (Sarvatra Technologies) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंदार आगाशे का कहना है कि आज के दौर में गांवों और छोटे शहरों के ज्यादातर मर्चेंट्स के पास क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेने की सुविधा नहीं है, लेकिन वे ग्राहकों से पेमेंट लेने के लिए UPI क्यूआर कोड का इस्तेमाल जरूर करते हैं. अगर क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से  लिंक कर दिया जाए, तो ऐसे तमाम मर्चेंट UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड से होने वाले पेमेंट को भी प्रॉसेस कर पाएंगे.

UPI services: फ्री रहेगी यूपीआई की सर्विस, भुगतान पर नहीं देना होगा कोई चार्ज

मर्चेंट्स, बैंकों और कैपिटल मार्केट फर्म्स को टेक्नॉलजी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी एफआईएस के हेड ऑफ पेमेंट्स (एशिया पैसेफिक, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका रीजन) मुरलीधरन श्रीनिवासन का कहना है कि क्रेडिट कार्ड-UPI लिंक होने से देश में डिजिटल पेमेंट का दायरा और बढ़ जाएगा. लोकल पेमेंट सिस्टम RuPay के साथ लिंक होने पर कार्ड नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और ग्राहक वीज़ा और मास्टरकार्ड की तरह ही इसका भी हर जगह इस्तेमाल कर पाएंगे.
(Article : Sandeep Soni)

Rbi Upi