/financial-express-hindi/media/post_banners/XN5LMgIkbkzzqm8BeejP.jpg)
रुपये में लगातार गिरावट के बीच सबकी नजरें RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की 28 से 30 सितंबर तक होने वाली बैठक पर टिकी हैं.
Rupee Dollar Rate Today: Indian Currency heading towards 82: भारतीय करेंसी में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 58 पैसे गिरकर 81.67 पर बंद हुआ, जो रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है. भारतीय मुद्रा में इस तेज गिरावट के लिए मुख्य रूप से अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की वजह से डॉलर में आई मजबूती को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसके अलावा यूक्रेन में जियो-पोलिटिकल तनाव बढ़ना, घरेलू शेयर बाजार के निगेटिव ट्रेंड और विदेशी फंड्स की निकासी जैसे कारण भी रुपये को कमजोर कर रहे हैं.
रुपये में लगातार 4 कारोबारी सत्र से गिरावट
भारतीय विदेशी मुद्रा बाजार में आज एक डॉलर का भाव 81.47 रुपये पर खुला. कारोबार बंद होने तक रुपये में और 58 पैसे की गिरावट आ गई, जिससे एक अमेरिकी डॉलर का भाव 81.67 रुपये तक जा पहुंचा. शुक्रवार को एक डॉलर का भाव 81.09 रुपये पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चार कारोबारी सत्र से गिरावट देखने को मिल रही है. इन चार सत्रों के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 1 रुपये 93 पैसे गिर चुका है.
Employee Salary Hike : कर्मचारियों की सैलरी में 10.4% का इजाफा कर सकती हैं कंपनियां, सर्वे रिपोर्ट
82 रुपये की तरफ बढ़ रहा डॉलर का भाव : HDFC Securities
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद डॉलर में आई अभूतपूर्व तेजी रुपये में पिछले चार कारोबारी सेशन के दौरान दर्ज की गई भारी गिरावट की बड़ी वजह है. इसके साथ ही आर्थिक मंदी की आशंका भी रुपये को और कमजोर बना रही है.
परमार का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में तेजी और बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिकी करेंसी का भाव 82 रुपये की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. शॉर्ट टर्म में 81.05 पर कुछ सपोर्ट दिख रहा है जबकि 82 के स्तर पर रेसिस्टेंस नजर आ रहा है. इस बीच, 6 करेंसीज़ के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के प्रदर्शन का संकेत देने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को करीब आधा फीसदी बढ़कर 113.71 पर जा पहुंचा.
CUET PG Results 2022: NTA ने जारी किये नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
RBI की बैठक पर है सबकी नजर
भारतीय करेंसी में लगातार गिरावट के बीच अब सबकी नजरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की इसी हफ्ते होने वाली बैठक पर टिकी हैं. 28, 29 और 30 सितंबर को होने वाली इस बैठक में होने वाले फैसलों की जानकारी शुक्रवार को ही सामने आएगी. मौजूदा माहौल में जानकार नीतिगत ब्याज दरों में इस बार करीब 50 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
(इनपुट : पीटीआई)