/financial-express-hindi/media/post_banners/aQuX0IDxgMiqAiiYCWoK.jpg)
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 82.68 पर खुला और दिन के कारोबार में 82.69 तक गिर गया. (Illustration: CR Sasikumar/Indian Express)
Rupee Dollar Rate Today : रुपये में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. भारतीय करेंसी ने सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान गिरावट का वो स्तर देखा, जो इससे पहले इतिहास में कभी नहीं देखा गया था. दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा में इतनी जबरदस्त गिरावट आई कि अमेरिकी डॉलर का भाव 82.69 रुपये तक चला गया. इंट्रा-डे में यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. शाम तक रुपये में कुछ सुधार तो आया, लेकिन तब भी यह 82.34 पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला क्लोजिंग रेट है.
भारतीय करेंसी के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत
सोमवार को भारतीय करेंसी के लिए दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. इंटर-बैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 82.68 पर खुला और देखते ही देखते 82.69 तक गिर गया. यह सोमवार को दिन के कारोबार का सबसे निचला स्तर रहा. गनीमत यही रही कि भारतीय करेंसी दिन में आई गिरावट के बाद कुछ संभल गई. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक इसकी वजह रिजर्व बैंक का दखल था, जिसके चलते रुपया कुछ संभलकर 82.34 पर बंद हुआ. सोमवार का यह बंद भाव शुक्रवार के मुकाबले 4 पैसे कम है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 82.30 पर बंद हुआ था.
निवेशकों के निगेटिव रुझान ने बढ़ाई कमजोरी
करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले कारोबारियों के मुताबिक रुपये में इस गिरावट के लिए निवेशकों के निगेटिव सेंटिमेंट जिम्मेदार हैं, जिनके चलते वे जोखिम से बचना चाहते हैं. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार निगेटिव रुझान और अमेरिकी डॉलर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार मजबूती भी रुपये में कमजोरी की बड़ी वजह बनी हुई है.
रुपये में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने की आशंका
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने पीटीआई से कहा कि के मुताबिक सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद रुपया सिर्फ रिजर्व बैंक के दखल देने के वजह से ही नहीं संभला, इसके साथ ही कॉरपोरेट्स फंड्स के इनफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों में नर्मी ने भी भारतीय करेंसी को सहारा दिया है. हालांकि इसके साथ ही परमार का यह भी कहना है कि रुपये में गिरावट का ट्रेंड आगे भी जारी रहने की आशंका है. उनके मुताबिक डॉलर-रुपये के कारोबार में फिलहाल नियर टर्म में 82.90 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है, जबकि 81.95 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. इस बीच, रुपये समेत 6 विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति का संकेत देने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.23 फीसदी बढ़कर 113.05 पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 फीसदी गिरकर 97.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.