scorecardresearch

Rupee Dollar Rate Today: रुपये ने फिर छुआ गिरावट का नया स्तर, दिन में 82.69 तक लुढ़कने के बाद 82.34 पर बंद, कब थमेगा ये सिलसिला?

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने एक बार फिर सबसे निचले स्तर को छुआ, आगे भी जारी रह सकती है गिरावट.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने एक बार फिर सबसे निचले स्तर को छुआ, आगे भी जारी रह सकती है गिरावट.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rupee Dollar Rate Today Rupee At Record Low

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 82.68 पर खुला और दिन के कारोबार में 82.69 तक गिर गया. (Illustration: CR Sasikumar/Indian Express)

Rupee Dollar Rate Today : रुपये में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. भारतीय करेंसी ने सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान गिरावट का वो स्तर देखा, जो इससे पहले इतिहास में कभी नहीं देखा गया था. दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा में इतनी जबरदस्त गिरावट आई कि अमेरिकी डॉलर का भाव 82.69 रुपये तक चला गया. इंट्रा-डे में यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. शाम तक रुपये में कुछ सुधार तो आया, लेकिन तब भी यह 82.34 पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे निचला क्लोजिंग रेट है.

भारतीय करेंसी के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत

सोमवार को भारतीय करेंसी के लिए दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. इंटर-बैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 82.68 पर खुला और देखते ही देखते 82.69 तक गिर गया. यह सोमवार को दिन के कारोबार का सबसे निचला स्तर रहा. गनीमत यही रही कि भारतीय करेंसी दिन में आई गिरावट के बाद कुछ संभल गई. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक इसकी वजह रिजर्व बैंक का दखल था, जिसके चलते रुपया कुछ संभलकर 82.34 पर बंद हुआ. सोमवार का यह बंद भाव शुक्रवार के मुकाबले 4 पैसे कम है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 82.30 पर बंद हुआ था.

Advertisment

पीएम मोदी का आप और कांग्रेस पर तीखा सियासी हमला, कहा-गुजरात में भेस बदलकर घुस रहे अर्बन नक्सल, लेकिन सफल नहीं होंगे उनके मंसूबे

निवेशकों के निगेटिव रुझान ने बढ़ाई कमजोरी

करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले कारोबारियों के मुताबिक रुपये में इस गिरावट के लिए निवेशकों के निगेटिव सेंटिमेंट जिम्मेदार हैं, जिनके चलते वे जोखिम से बचना चाहते हैं. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार निगेटिव रुझान और अमेरिकी डॉलर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार मजबूती भी रुपये में कमजोरी की बड़ी वजह बनी हुई है.

TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी ने किया तिमाही नतीजों का एलान, 8.4% बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये पर पहुंचा मुनाफा

रुपये में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने की आशंका

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने पीटीआई से कहा कि के मुताबिक सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद रुपया सिर्फ रिजर्व बैंक के दखल देने के वजह से ही नहीं संभला, इसके साथ ही कॉरपोरेट्स फंड्स के इनफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों में नर्मी ने भी भारतीय करेंसी को सहारा दिया है. हालांकि इसके साथ ही परमार का यह भी कहना है कि रुपये में गिरावट का ट्रेंड आगे भी जारी रहने की आशंका है. उनके मुताबिक डॉलर-रुपये के कारोबार में फिलहाल नियर टर्म में 82.90 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है, जबकि 81.95 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. इस बीच, रुपये समेत 6 विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति का संकेत देने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.23 फीसदी बढ़कर 113.05 पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 फीसदी गिरकर 97.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

Falling Rupee Value Indian Rupee Us Dollar Rupee Vs Us Dollar Crude Prices