/financial-express-hindi/media/post_banners/VNYR3N2pNZsM6RZ4EqZp.jpg)
Rupee falls against Dollar: इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 83.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. (Image : Indian Express)
Rupee falls 9 paise to close at all-time low of 83.35 against US dollar : घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 83.35 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर्स के मुताबिक विदेशी फंड्स के देश से बाहर जाने (foreign fund outflows) की वजह से भी रुपये पर दबाव रहा. इंटर-बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट बाजार में रुपया 83.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 83.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इससे पहले इसी साल 13 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स में गिरावट
6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.48 पर कारोबार कर रहा था. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स के भाव 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 81.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहे थे. घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 65,655.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 37.80 अंक यानी 0.19 फीसदी के नुकसान के साथ 19,694 पर आ गया.
Also read :बिलों पर फैसले में देरी पर सुप्रीम कोर्ट का तीखा सवाल, पूछा 3 साल से क्या कर रहे थे तमिलनाडु के गवर्नर, मामला अदालत तक पहुंचने का इंतजार क्यों?
FII निवेश और फॉरेक्स रिजर्व
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को नेट सेलर रहे थे और उन्होंने 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.321 अरब डॉलर रह गया. इसके पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.672 अरब डॉलर बढ़कर 590.783 अरब डॉलर हो गया था.
बॉन्ड यील्ड में तेजी का रुझान
भारत सरकार के बॉन्ड की यील्ड सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुई. व्यापारियों की मुनाफा वसूली के बीच बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 7.25% तक पहुंच गई. 10 साल की बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड सोमवार को 7.2575% पर समाप्त हुई, जबकि पिछले सत्र में यह 7.2168% पर बंद हुई थी.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और तेल की कीमतों में कमजोरी के माहौल में पिछले हफ्ते भारत की बेंचमार्क यील्ड ने 6 महीने से ज्यादा समय में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की थी. एके कैपिटल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश कलिंगे का मानना है कि भारत की बेंचमार्क यील्ड फिलहाल 7.25 से 7.26 फीसदी के दायरे में बने रहने के आसार हैं. उनका अनुमान है कि लोकल बॉन्ड यील्ड पर तेल की कीमतों और अमेरिकी यील्ड का असर पड़ना जारी रहेगा. साथ ही भविष्य में आने वाले आंकड़ों और आरबीआई के ओपन मार्केट ऑपरेशन से भी बाजार को प्रभावित करेंगे.