scorecardresearch

Uber के बाद Sequoia Capital ने भी Zomato के बेचे शेयर, अब 4.4 फीसदी घटकर रह गई हिस्सेदारी

Sequoia Capital ने 27 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच में जोमैटो के 2.12 करोड़ शेयर बेचे हैं, जबकि इससे पहले 6 सितंबर 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच Sequoia Capital ने जोमैटो के करीब 6.67 करोड़ शेयर बेचे थे.

Sequoia Capital ने 27 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच में जोमैटो के 2.12 करोड़ शेयर बेचे हैं, जबकि इससे पहले 6 सितंबर 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच Sequoia Capital ने जोमैटो के करीब 6.67 करोड़ शेयर बेचे थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Zomato, selling shares, open market, online food delivery platform

जोमैटो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जोमैटो के शेयर की कीमत 0.81 की गिरवट के बाद ₹62 हो गई है.

Sequoia Capital Reduces Holding In Zomato: वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital ने आनलाइन फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर बेच दिए हैं. बीएसई एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार Sequoia Capital ने जोमैटो में अपनी 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेच दी है. Sequoia Capital ने जोमैटो की अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी के अंतर्गत 2.12 करोड़ शेयर के बेचे हैं. 

अब उबर की ‘राइड’ नहीं करेगा जोमैटो, 3088 करोड़ में अमेरिकी कंपनी ने बेची हिस्सेदारी

सितंबर से अक्टूबर 2021 के बीच बेचे थे 6.67 करोड़ शेयर

Advertisment

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार Sequoia Capital ने 27 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच में जोमैटो के 2.12 करोड़ शेयर बेचे हैं, जबकि इससे पहले 6 सितंबर 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच Sequoia Capital ने जोमैटो के करीब 6.67 करोड़ शेयर बेचे थे. 

जोमैटो के शेयरों में गिरावट

Sequoia Capital द्वारा हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद जोमैटो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जोमैटो के शेयर की कीमत 0.81 की गिरवट के बाद ₹62 हो गई है.

4 अंकों में पहुंचेगा ICICI Bank का शेयर, दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने लगाया दांव, सेट किया ये टारगेट

उबर ने भी बेचे थे जोमैटो के शेयर

इसी तरह से SCI Growth Investments II ने भी 27 जून, 2022 से 25 अगस्त, 2022 के बीच जोमैटो के अपने अधिकार के 8.34 करोड़ शेयर बेच दिये है. यह पहली बार नहीं है जब जोमैटो में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों ने अपने शेयर को ओपेन मार्किट में बेचा है. हाल ही में टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने जोमैटो (Zomato) के शेयर बेचे थे. उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी. है. उबर ने जोमैटो में यह हिस्सेदारी 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 390 मिलियन डॉलर में बेची. ये शेयर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट और वेंचर कैपिटल फर्म Keysquare Capital, जेम्स स्ट्रीट, टेम्पलटन ग्लोबल, FMR और मिरे एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स ने खरीदे थे.

Zomato Bse Sensex Nifty Sensex