/financial-express-hindi/media/post_banners/QqwmFsDsqTe7Mryms80u.jpg)
पिछले महीने मई में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 11 साल के रिकॉर्ड दर से बढ़ी.
देश के सर्विस सेक्टर में गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौट रही हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है. पिछले महीने की बात करें तो मई में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 11 साल के रिकॉर्ड दर से बढ़ी. सर्विस सेक्टर एक्टिविटीज में यह तेजी ऐसे समय में हुई, जब इनपुट कॉस्ट इंफ्लेशन यानी कि लागत बढ़ने की दर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. इसे नई कारोबारी ग्रोथ से सहारा मिला. यह खुलासा मासिक सर्वे से हुआ है. सीजनली एडजस्टेड एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में उछलकर 58.9 पर पहुंच गया जो अप्रैल में 57.9 पर था.
लगातार दसवें महीने सर्विस सेक्टर में विस्तार
मई 2022 लगातार दसवां महीना था, जब सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में विस्तार हुआ है. इसे पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) में मापा जाता है और इसके 50 से ऊपर होने का मतलब है कि सर्विस सेक्टर का विस्तार हो रहा है. इसके विपरीत इसका मान अगर 50 से कम है तो इसका मतलब है कि सर्विस सेक्टर की गतिविधियां सिकुड़ रही हैं.
इकॉनमी फिर से खोलने पर मिला सहारा
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस के इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा के मुताबिक भारतीय इकॉनमी को फिर से खोलने पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ को सहारा मिला और इसमें तेजी आई. जुलाई 2011 के बाद से सबसे अधिक नए ऑर्डर्स के चलते बिजनेस एक्टिविटी मई में 11 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. हालांकि इसके विपरीत इंडियन सर्विसेज की वैश्विक मांग में लगातार गिरावट आ रही है. कोरोना महामारी का प्रकोप मार्च 2020 से फैल रहा है और तब से अब तक लगातार हर महीने विदेशों में नए कारोबार में गिरावट आ रही है.
(Input: PTI)