scorecardresearch

महंगाई के बावजूद सर्विस सेक्टर का शानदार प्रदर्शन, 11 सालों में सबसे तेज ग्रोथ

देश के सर्विस सेक्टर में गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौट रही हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है.

देश के सर्विस सेक्टर में गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौट रही हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Services activity expands at strongest rate in over 11 years in May amid mounting price pressures

पिछले महीने मई में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 11 साल के रिकॉर्ड दर से बढ़ी.

देश के सर्विस सेक्टर में गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौट रही हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है. पिछले महीने की बात करें तो मई में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 11 साल के रिकॉर्ड दर से बढ़ी. सर्विस सेक्टर एक्टिविटीज में यह तेजी ऐसे समय में हुई, जब इनपुट कॉस्ट इंफ्लेशन यानी कि लागत बढ़ने की दर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. इसे नई कारोबारी ग्रोथ से सहारा मिला. यह खुलासा मासिक सर्वे से हुआ है. सीजनली एडजस्टेड एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में उछलकर 58.9 पर पहुंच गया जो अप्रैल में 57.9 पर था.

GDP Growth in FY23: एसबीआई ने बढ़ाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, इस सरकारी नीति का महंगाई पर दिख सकता है असर- रिसर्च रिपोर्ट

लगातार दसवें महीने सर्विस सेक्टर में विस्तार

Advertisment

मई 2022 लगातार दसवां महीना था, जब सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में विस्तार हुआ है. इसे पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) में मापा जाता है और इसके 50 से ऊपर होने का मतलब है कि सर्विस सेक्टर का विस्तार हो रहा है. इसके विपरीत इसका मान अगर 50 से कम है तो इसका मतलब है कि सर्विस सेक्टर की गतिविधियां सिकुड़ रही हैं.

इकॉनमी फिर से खोलने पर मिला सहारा

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस के इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा के मुताबिक भारतीय इकॉनमी को फिर से खोलने पर सर्विस सेक्टर की ग्रोथ को सहारा मिला और इसमें तेजी आई. जुलाई 2011 के बाद से सबसे अधिक नए ऑर्डर्स के चलते बिजनेस एक्टिविटी मई में 11 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. हालांकि इसके विपरीत इंडियन सर्विसेज की वैश्विक मांग में लगातार गिरावट आ रही है. कोरोना महामारी का प्रकोप मार्च 2020 से फैल रहा है और तब से अब तक लगातार हर महीने विदेशों में नए कारोबार में गिरावट आ रही है.

(Input: PTI)

Pmi