scorecardresearch

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P; ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, FY23 में 7.3%  रह सकती है GDP

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के लिए जारी इकोनॉमिक आउटलुक में एसएंडपी ने कहा कि अगले साल भारत की जीडीपी को कोरोना पेंडेमिक के बाद घरेलू डिमांड में आये सुधार का फायदा जरूर मिलेगा.

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के लिए जारी इकोनॉमिक आउटलुक में एसएंडपी ने कहा कि अगले साल भारत की जीडीपी को कोरोना पेंडेमिक के बाद घरेलू डिमांड में आये सुधार का फायदा जरूर मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
S&P Global Ratings, S&P, India's GDP, growth, economic growth, current fiscal, inflation, Economic Outlook for Asia Pacific

S&P; Global Ratings ने भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और महंगाई दर को लेकर चिंता जाहिर की है. एजेंसी के मुताबिक इस साल के आखिर तक महंगाई दर के 6 फीसदी से ऊपर बनी रह सकती है.

S&P Global Ratings ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में भारत की जीडीपी ग्रोथ के 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. एजेंसी ने भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और महंगाई दर को लेकर भी चिंता जाहिर की है. एसएंडपी के मुताबिक इस साल के आखिर तक महंगाई दर के 6 फीसदी से ऊपर रहने का अनुमान है. भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई दर की अधिकतम सीमा 6% तय की है, जबकि पिछले काफी समय से महंगाई दर लगातार 6 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है.

इस PSU कंपनी में सरकार बेचेगी हिस्‍सेदारी, जल्‍द आएगा आईपीओ, क्‍या है प्‍लान

अगले फाइनेंशियल ईयर में GDP 6.5% रहने की संभावना

Advertisment

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के अपने इकोनॉमिक आउटलुक में एजेंसी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी को कोरोना पेंडेमिक के बाद घरेलू डिमांड में आये सुधार का फायदा मिल सकता है. रेटिंग्स एजेंसी ने कहा, “हमने भारत की ग्रोथ रेट के पूर्वानुमान को वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 7.3 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष के लिए 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा है, हालांकि इसमें कमी का जोखिम बना हुआ है.”

कई रेटिंग्स एजेंसियों ने अपने अनुमान में की है कटौती

मौजूदा समय में higher inflation और इंटरेस्ट रेट में हो रहे इजाफों के बीच कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान में कटौती की है. इस महीने की शुरुआत में फिच रेटिंग्स ने FY23 के लिए भारत की जीडीपी के पूर्वानुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7% कर दिया था. इसके साथ ही इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भारत की जीडीपी के पूर्वानुमान को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9% कर दिया था. एशियाई विकास बैंक (AVB) ने भी देश की जीडीपी को लेकर अपने 7.5% पूर्वानुमान को घटकर 7 प्रतिशत कर दिया था.

सोनिया गांधी ने गहलोत और पायलट को दिल्ली किया तलब, राजस्थान में जारी है हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा

RBI को GDP के 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में देश की जीडीपी के 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. जो पिछली बार 8.7% प्रतिशत थी. हायर इंफ्लेशन पर काबू पाने के लिए RBI की ओर से पहले ही बेंचमार्क ब्याज दरों को 1.40 प्रतिशत बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 30 सितंबर को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिक पॉइंट्स का इजाफा किया जा सकता है, जो तीन साल के सबसे उच्च स्तर 5.90 प्रतिशत है.

Gdp Growth Gdp