/financial-express-hindi/media/post_banners/2YgzrwtT5OJnD8CjsQy3.webp)
देश की टॉप 10 कपनियों में से सात ने एमकैप में निवेशकों के 1.34 लाख करोड़ रूपयों को डूबो दिया है
देश की टॉप 10 कपनियों में से सात ने एमकैप में निवेशकों के 1.34 लाख करोड़ रूपयों को डुबो दिया है. रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान उठा पड़ा है. The combined market valuation के मुताबिक पिछले पांच दिनों में इन सात फर्म की वैल्यूएशन में 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा चोट लगी. इक्विटी सेक्टर में जारी कमजोरी के चलते पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1.26 फीसदी गिरकर 741.87 अंक पर बंद हुआ है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), बजाज फाइनेंस और आईटीसी को छोड़कर अन्य सभी टॉप 10 क्लब की फर्मों को मार्कट वैल्यूएशन में गिरावट का सामना करना पड़ा है.
पिछले हफ्ते नुकसान उठाने वाली कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्कट वैल्यूएशन 40,558.31 करोड़ रुपये घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 25,544.89 करोड़ रुपये घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये रहा.
- अडानी ट्रांसमिशन के वैल्यूएशन 24,630.08 करोड़ रुपये घटकर 4,31,662.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई.
- आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 18,147.49 करोड़ रुपये घटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये रह गया है.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एमकैप 9,950.94 करोड़ रुपये घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपये रह गया है.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का वैल्यूएशन 9,458.65 करोड़ रुपये घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपये हो गया है.
- इंफोसिस का एमकैप 5,848.78 करोड़ रुपये गिरकर 5,74,463.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
पिछले हफ्ते लाभ कमाने वाली तीन कंपनियां
- पिछले हफ्ते में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने 35,467.08 करोड़ रुपये जोड़े है, जिसके बाद इसका मूल्यांकन 6,29,525.99 करोड़ रुपये हो गया.
- आईटीसी का मूल्यांकन 20,381.61 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,198.61 करोड़ रुपये हो गया है.
- बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 13,128.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,477.56 करोड़ रुपये हो गया.
हालांकि मार्केट वैल्यूएशन के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पोजिशन पर बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अदानी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us