/financial-express-hindi/media/post_banners/agw9p6XHlwmLsGS08YBJ.jpg)
UP Investors Summit 2023: रिलायंस यूपी में रिटेल और एनर्जी के अलावा टेलीकॉम नेटवर्क का विस्तार करेगी.
UP Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो गया है. यूपी के इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के कई दिग्गज कारोबारी मौजूद रहे. इस दौरान रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समिट को संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले चार वर्षों में 5जी सेवाएं शुरू करने, रिटेल और नये ऊर्जा कारोबार के अलावा टेलीकॉम नेटवर्क के विस्तार के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि रिलायंस समूह की टेलीकॉम यूनिट जियो (JIO) दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी. यूपी के इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अंबानी के अलावा टाटा एंड संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आदित्य बिरला ग्रुप का चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद रहे.
आइए अंबानी द्वारा कही गई 5 बड़ी बातों पर डालते हैं एक नजर
- अंबानी ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं. आखिरी बार मैं 2018 में यहां आया था और उस वक्त मैं योगी जी से कहा था कि रिलायंस उत्तर प्रदेश का भरोसेमंद पार्टनर बनकर उभरेगा और हमने इस बात को सही साबित कर दिया है. तब से लेकर अबतक हमने राज्य में 15 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया है.
- रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में बोलते हुए कहा कि राज्य में हमारे व्यवसाय ने न केवल ग्रोथ मल्टीप्लायर के रूप में काम किया है बल्कि उन्होंने रोजगार को भी बढ़ावा दिया है. अंबानी ने आगे कहा कि हमारे कारोबार से राज्य में कई अन्य क्षेत्रों के विस्तार में भी मदद मिली है. हमारे निवेश से प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 80000 हजार रोजगार पैदा हुए हैं.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 2014 में आपके (नरेंद्र मोदी) प्रधान मंत्री बनने के बाद से हमारा देश उल्लेखनीय रूप से बदल गया है. आपकी विजन से और लेजर-शार्प फोकस से एक नया भारत आकार ले रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के लिए आशा की किरण बन गया है, जैसे भारत दुनिया के लिए आशा की किरण बन गया है.
- उन्होंने कहा कि भारतीय तकनीक को इतनी तेजी से अपना रहे हैं, जो विकसित दुनिया में भी नहीं देखी गई है. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत क्षेत्रीय असंतुलन तेजी से खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश इसका जीता-जागता उदाहरण है. अब लोग आशा से भरे हुए हैं.