scorecardresearch

WPI inflation: अगस्त में 12.41% रही थोक महंगाई दर, जुलाई से कम लेकिन लगातार 17वें महीने डबल डिजिट में रहा आंकड़ा

WPI inflation in August: यह लगातार 17वां महीना है जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट में बनी हुई है. इस साल मई में थोक महंगाई ने 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था.

WPI inflation in August: यह लगातार 17वां महीना है जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट में बनी हुई है. इस साल मई में थोक महंगाई ने 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WPI inflation

थोक भाव पर आधारित महंगाई दर (WPI Inflation) अगस्त महीने में लगातार तीसरे महीने कम होकर 12.41 फीसदी पर आ गई.

WPI inflation in August: थोक भाव पर आधारित महंगाई दर (WPI Inflation) अगस्त महीने में लगातार तीसरे महीने कम होकर 12.41 फीसदी पर आ गई. पिछले महीने यानी जुलाई में थोक महंगाई दर 13.93 फीसदी थी. वहीं, पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11.64 फीसदी था. इसका मतलब है कि अगस्त 2021 के मुकाबले अगस्त 2022 में थोक महंगाई में इजाफा हुआ है. ध्यान देने वाली बात यह भी है यह लगातार 17वां महीना है जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट में बनी हुई है. इस साल मई में थोक महंगाई ने 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था.

SBI अब 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में शामिल, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, Buy करें या Sell?

खाने-पीने की चीजें और सब्जियों के दाम में इजाफा

Advertisment
  • अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर बढ़कर 12.37 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो जुलाई में 10.77 प्रतिशत थी.
  • इस महीने में सब्जियों के दाम में 22.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि जुलाई महीने में यह 18.25 फीसदी पर थी.
  • ईंधन और बिजली में महंगाई दर अगस्त में 33.67 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 43.75 फीसदी थी.
  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई 7.51 प्रतिशत और तिलहन की महंगाई नेगेटिव 13.48 प्रतिशत रही.

CUET UG 2022 Results: किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं नतीजे, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

रिटेल इन्फ्लेशन लगातार 8वें महीने आरबीआई द्वारा तय दायरे से ऊपर

भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य रूप से मौद्रिक नीति के जरिए महंगाई को नियंत्रित रखता है. रिटेल इन्फ्लेशन लगातार आठवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय लक्ष्य से ऊपर रहा. अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 प्रतिशत पर पहुंच गई है. महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने इस साल प्रमुख ब्याज दर को तीन बार बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने 2022-23 में खुदरा मुद्रास्फीति के 6.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है.

(इनपुट-पीटीआई)

Rbi Inflation Retail Inflation Wpi Inflation