scorecardresearch

2020 Mahindra Thar India Launch: नई दमदार महिन्द्रा थार लॉन्च, कीमत 9.80 लाख रु से शुरू; जानें इंजन, पावर और फीचर्स

2020 Mahindra Thar की बुकिंग भी आज से ही शुरू होगी.

2020 Mahindra Thar की बुकिंग भी आज से ही शुरू होगी.

author-image
FE Online
New Update
2020 Mahindra Thar India Launch, New Mahindra Thar price, New 2020 Mahindra Thar specifications, 2020 Mahindra Thar features

नई महिन्द्रा थार की ​पहली यूनिट के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन नीलामी आयोजित की थी. 

2020 Mahindra Thar Launch in India: नई 2020 Mahindra Thar ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. लॉन्च के साथ ही 2020 Mahindra Thar की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई. इस ऑफ रोडर की डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू होगी. नई थार को दो ट्रिम AX (एडवेंचर) और LX (लाइफस्टाइल) में लॉन्च किया गया है. AX ट्रिम पूरी तरह से ऑफ रोड के शौकीनों के लिए है. वहीं LX ट्रिम में अधिक कंफर्ट फीचर्स हैं. AX ट्रिम वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू है, वहीं LX ट्रिम वेरिएंट्स की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू है.

2020 Mahindra Thar के मैनुअल वर्जन्स में विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतें इस तरह हैं...

Advertisment

publive-image

LX ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प पाने के लिए 0.80 लाख से 1.06 लाख रुपये तक अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी.

नई थार 6 रंगों- रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, गैलेक्सी ग्रे, नपोली ब्लैक, रॉकी बिज, एक्वामरीनमें उपलब्ध होगी. यह गाड़ी Noveaue प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन व मल्टीटैंक रियर सस्पेंशन है. इसक फ्रंट में ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और रियर में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है. 2020 महिन्द्रा थार में दो सीटिंग विकल्प हैं. पहला 6 सीट विकल्प है, जिसमें गाड़ी में दो फ्रंट सीट और रियर में साइड फेसिंग 4 सीट होंगी. दूसरा विकल्प 4 सीट का है. जिसमें फ्रंट व रियर दोनों में फ्रंट फेसिंग दो-दो सीट रहेंगी. नई महिन्द्रा थार का व्हीलबेस 2450 एमएम है.

इंजन व पावर

नई 2020 Mahindra Thar में दो इंजन विकल्प मिलेंगे. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 152hp की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 132hp की पावर पैदा करता है. दोनों इंजनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रहेगा. इसके अलावा हाई एंड लो रिडक्शन गियर के साथ मैनुअल शिफ्ट पार्ट टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. LX ट्रिम अधिक प्रीमियम वर्जन होगा. इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों के लिए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ डीजल-मैनुअल वर्जन भी होगा. इसके अलावा LX ट्रिम में 7 inch टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल टेरेन टायर्स के साथ आर18 अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स होंगे. नई थार में हाइड्रॉलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील दी गई है.

लॉन्च के 12 दिन में Kia Sonet बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV, ​हाथोंहाथ बिक गईं 9266 यूनिट

फीचर्स

नई महिन्द्रा थार में रूफ माउंटेड स्पीकर्स और वाटर ​रेसिस्टेंट बटन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (LX Trim) जैसे फीचर्स हैं. इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर को बिल्कुल नए टीएफटी कलर डिस्प्ले से अपग्रड किया गया है. स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो व क्रूज कंट्रोल के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं. नई थार में LED हैडलैंप्स, LED टेललैंप्स दी गई हैं. AX ट्रिम में ऑल टेरेन टायर्स के साथ आर16 व्हील्स हैं.

ऑफ रोडर्स के लिए कितनी खास है नई थार

publive-image

बुकिंग्स और टेस्ट ड्राइव

बुकिंग्स महिन्द्रा की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर किसी भी महिन्द्रा डीलरशिप पर जाकर कराई जा सकती है. गाड़ी की टेस्ट ड्राइव तीन चरणों में शुरू होगी. पहले चरण की टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से 18 शहरों में शुरू होंगी. उसके बाद 10 अक्टूबर से और 100 शहरों को इसमें जोड़ा जाएगा. तीसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा.

publive-image

पहली यूनिट के लिए लगी 1.11 करोड़ रु की बोली

नई महिन्द्रा थार की ​पहली यूनिट के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन नीलामी आयोजित की थी. इस नीलामी में नई थार की पहली यूनिट के लिए उच्चतम बोली 1.11 करोड़ रुपये की लगी है. इस कीमत पर पहली 2020 महिन्द्रा थार दिल्ली के आकाश मिंडा की हो गई. नीलामी से मिली धनराशि का इस्तेमाल चैरिटी में होगा.